
Vasundhara Raje: सिरोही। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने रेवदर के गुलाबगंज स्थित आंजनी माता मंदिर में आयोजित मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान पूर्व सीएम राजे का शायराना अंदाज देखने को मिला। समारोह में राजे ने कहा कि गमों की आंच पर आंसू उबालकर देखो, बनेंगे रंग किसी पर भी डाल कर देखो, तुम्हारे दिल की चुभन जरूर कम होगी, किसी के पांव से कांटा निकाल कर तो देखो।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में मुझे 25 साल हो गए। बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए, मगर आपका साथ ढाल बनकर हमेशा मेरे साथ खड़ा है। राजे ने करीब 19 मिनट भाषण दिया। महिलाओं को लेकर राजे ने कहा कि बालिकाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना है और उन्हें सीखना है कि अपनों के साथ का रिश्ता अमूल्य होता है।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कहा कि प्राण प्रतिष्ठा भारतीय संस्कृति का बहुत बड़ा हिस्सा है, लेकिन, मेरा मानना है यह हिंदू धर्म का एक बहुत बड़ा प्रयोग है। यहां सामने सभी सनातनी विराजित है। धर्म मानवता से बनता है, एक-दूसरे को जोड़े रखता है और आने वाले समय में देश का गौरव बनने की प्रेरणा देता है।
पूर्व सीएम वसुंधरा ने कहा कि आंजनी माता मंदिर का जुड़ाव माउंट आबू की अर्बुदा देवी से है। हमारे गुरु महाराज अर्बुदा देवी के यहां लंबे समय तक तपस्या करते रहे, इसलिए यहां से मेरा भी सीधा जुड़ाव रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें समय को देखते हुए आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन हमारी संस्कृति और परिवेश को भी बनाए रखना है। इससे पहले समारोह में जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने पूर्व सीएम राजे को तलवार भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, सहित कई लोग मौजूद थे।
Updated on:
03 May 2025 02:38 pm
Published on:
03 May 2025 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
