3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रॉपर्टी डीलर निर्मम हत्याकांड मामले में आया बड़ा अपडेट, अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से मारकर फाड़ दिया था सिर

Jodhpur News: प्रॉपर्टी डीलर एवं बिल्डर्स के इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने बादला निवासी रघुनाथसिंह पुत्र गंगासिंह राजपूत को हत्या के लिए आरोपियों को दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Property Dealer Brutal Murder Case: शिवगंज थाना क्षेत्र में काना कोलर के समीप सोमवार को जमीन विवाद को लेकर हुई एक प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को और गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि सोमवार की शाम को काना कोलर के समीप जमीनी विवाद को लेकर जोधपुर के प्रॉपर्टी डीलर व बिल्डर जसवंत जैन की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना में उसके दो साथी भी गंभीर घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को इस हत्याकांड के तीन आरोपियों नेनाराम मीणा, उसके भाई सोनाराम मीणा तथा गुलाबराम मीणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से तीनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़ें : जोधपुर के जाने-माने प्रॉपर्टी डीलर की कुल्हाड़ी से हत्या, मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार, निर्मम हत्याकांड की वजह आई सामने

हत्या के दुष्प्रेरण के आरोप में एक और गिरफ्तार

प्रॉपर्टी डीलर एवं बिल्डर्स के इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने गुरुवार शाम को बादला निवासी रघुनाथसिंह पुत्र गंगासिंह राजपूत को हत्या के लिए आरोपियों को दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इस टीम ने की त्वरित कार्रवाई

इस हत्याकांड का त्वरित खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थानाधिकारी बाबूलाल राणा, सहायक उप निरीक्षक प्रेमसिंह, हैड कांस्टेबल भीमसिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, पप्पा राम, महेंद्र कुमार, लालाराम, जसराम व टेकाराम का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Murder: जमीनी विवाद में जोधपुर के प्रॉपर्टी डीलर की सिरोही में हत्या, कुल्हाड़ी से सिर फाड़ा, मौके पर ही मौत


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग