22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारजा में पत्थर खनन का काला कारोबार, छलनी कर रहे पहाड़ी

खनिज विभाग ने कार्रवाई को लेकर आंखें मूंदी... वन व राजस्व भूमि में खुले आम चल रहा काम, दिनदहाड़े परिवहन

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi

सिरोही.सरूपगंज. जिले के भारजा-सरूपगंज क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। लेकिन अवैध खनन पर खान विभाग की रहस्यमय चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। हालांकि, अवैध खनन को लेकर विभागीय अधिकारियों के पास शिकायत भी पहुंचती है, लेकिन लम्बे समय से विभाग ने कोई अभियान नहीं चलाया है। ऐसे में अवैध खननकर्ताओं के हौसले बुलंद है। अवैध खननकर्ता वन व राजस्व भूमि में पहाड़ों को तोड़ रहे हैं। हाल यह है अवैध खनन के दौरान हादसे भी हो रहे हैं। भारजा क्षेत्र में १४ फरवरी को अवैध रूप से संचालित खान पर पत्थर गिरने से एक श्रमिक की मौत भी हो चुकी है। लेकिन कार्रवाई को लेकर खान विभाग व प्रशासन ने आंख मंूद रखी है।

रोक से मुनाफे में इजाफा
क्षेत्र में पत्थर खनन पर रोक के बाद अवैध खननकर्ताओं के वारे-न्यारे हो गए हैं। ऐसे में मनमर्जी के दाम से पत्थर बेच रहे हैं। पूर्व में १ हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर-ट्रोली की दर से पत्थर बेचे जाते थे, लेकिन वर्तमान में १ हजार ५00 से १ हजार ८00 रुपए तक वसूल किए जा रहे हैं।

बेरोक-टोक निर्माण स्थलों पर पहुंचा रहे
यहां पर अवैध रूप से खनन कर पत्थरों पर निर्माण स्थलों तक बेरोक-टोक भेजा जा रहा है। यहां पत्थर व पत्थरों के छोटे-छोटे टुकड़े भरे ट्रैक्टर-ट्रोलियां दिनभर सरपट दौड़ते नजर आते हैं।

यहां धड़ल्ले से हो रहा खनन
सरूपगंज क्षेत्र के सांगवाड़ा, खाखरवाड़ा, नितोड़ा व रोहिड़ा क्षेत्र के भारजा, तरुंगी, भीमाणा, वाटेरा, रोहिड़ा के हीरावाला, निम्बज माता व लोदराव माता क्षेत्र में अवैध रूप से बेरोक-टोक पत्थर खनन किया जा रहा है। प्रतिदिन कई ट्रोली पत्थर खनन कर परिवहन किया जा रहा है। लेकिन खनिज विभाग की ओर से कार्रवाई को लेकर आंख मूंदी हुई है। पहाड़ी को अवैध खननकर्ता चट कर रहे हैं। यहां ब्लास्टिंग कर अवैध खनन दिन-रात जारी है। अगर किसी कदर अवैध
खनन जारी रहा तो आने वाले समय में पहाड़ी जमींदोज हो जाएगी।

कार्रवाई पर नजर
इतना ही नहीं अवैध खननकर्ताओं की ओर से प्रशासन कार्रवाई पर भी नजर रहती है। इसको लेकर अवैध खननकर्ताओं के लोग रैकी करते हैं। वहीं परिवहन से पूर्व भी रास्ते पर नजर रखते हैं। वहीं रास्ते में कोई बाधा नहीं होने की स्थिति में ही पत्थर लदे वाहन गुजारते हैं।

हो चुकी श्रमिक की मौत
क्षेत्र के भारजा में अवैध खनन करते समय १४ फरवरी को एक श्रमिक की मौत भी हो चुकी है। भारजा में अवैध रूप से संचालित की जा रही माइंस पर पत्थर गिरने से मुकेश गमेती पुत्र जोगाराम गमेती की मौत हो गई थी। बावजूद इसके कार्रवाई को लेकर विभागीय अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं।

जिले के भारजा-सरूपगंज क्षेत्र में अवैध रूप से खनन पर रोकथाम को लेकर कार्रवाई की जाती है। अगर फिर भी कहीं अवैध रूप से खनन किया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा वहां भूखंड बनाकर लीज देने का भी प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।
-जिनेश हुमड़, खनिज अभियंता, खान एवं भू-विज्ञान विभाग, सिरोही