17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साथियों ने ही ठेकेदार का अपहरण कर लूटा

समीपवर्ती तरूंगी के एक ठेकेदार का निजी बैंक से निकलते ही साथियों ने मिलकर अपहरण कर लिया। दूर ले जाकर जेब से छह हजार रुपए नगद लूटने के बाद उसे अमरनाथ महादेव मंदिर के पास छोड़कर चले गए। गत 3 जून की इस घटना की रिपोर्ट शनिवार रात शहर थाने में दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sabal Bhati

Jun 06, 2016

??????? ?? ?? ??????? ?? ????? ?? ????

colleagues kidnapped and robbeda contractor

समीपवर्ती तरूंगी के एक ठेकेदार का निजी बैंक से निकलते ही साथियों ने मिलकर अपहरण कर लिया। दूर ले जाकर जेब से छह हजार रुपए नगद लूटने के बाद उसे अमरनाथ महादेव मंदिर के पास छोड़कर चले गए। गत 3 जून की इस घटना की रिपोर्ट शनिवार रात शहर थाने में दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी हंसाराम सीरवी के अनुसार तरूंगी निवासी ठेकेदार सरूपसिंह पुत्र मंगलसिंह गत शुक्रवार को दस लाख रुपए नगद लेकर शहर स्थित एक निजी बैंक में जमा करवाने आया हुआ था। इस बीच उसके साथी केर निवासी मालमसिंह उर्फ मालदार सिंह पुत्र मोतीसिंह, शम्भूसिंह, अमीरगढ़ निवासी अशोक कोली व शक्तिसिंह का फोन आया और पूछा कि वह (सरूपसिंह) कहां है। सरूपसिंह ने बताया कि वह कैश जमा कराने बैंक आया हुआ है। बाद में उसने बैंक में कैश जमा करवाई और जैसे ही बाहर निकला, दो कारों में सवार होकर आए चारों आरोपितों ने सरूपसिंह का अपहरण कर लिया। अपरहण करने के बाद वे उसे दूर ले गए और वहां उसके साथ सभी ने मिलकर शराब पी। फिर आरोपितों ने उसकी जेब से छह हजार रुपए नगद लूट लिए और सरूपसिंह को अमरनाथ महादेव मंदिर के पास उतारकर चले गए। सरूपसिंह ने शनिवार रात शहर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद एएसआई घनश्यामसिंह राठौड़ ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। मुख्य आरोपित मालमसिंह को सरूपगंज से गिरफ्तार कर आबूरोड ले आए। मामले में अन्य आरोपितों की तलाश सरगर्मी से जारी है।