30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही में हुआ कोरोना धमाका, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 139 पर

राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
आखातीज: शिकारियों पर लगाम के लिए जंगल में गश्त, उप वन संरक्षक ने टीमें बनाकर दिए थे निगरानी के निर्देश

sirohi

सिरोही। जिलेभर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार दोपहर की रिपोर्ट में सिरोही जिले में प्रदेश में सबसे ज्यादा 27 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

नए मामलों के बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 139 पर पहुंच गया है। इनमें से 95 प्रवासी हैं। सिरोही जिले में कोरोना के 133 एक्टिव मामले हैं।

मंगलवार दोपहर तक 176 नए कोरोना रोगी मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7476 हो गई है। इनमें से 1949 प्रवासी हैं। कुल 7476 मामलों में से 3143 एक्टिव केस हैं।

इससे पहले सोमवार को सिरोही जिले में 9 नए मरीज मिले। इसमें सर्वाधिक चार मरीज रेवदर तहसील के सोनानी गांव में मिले। इनमें तीन जने पुणे से आए तथा एक अहमदाबाद से आया था।

इसके अलावा शिवगंज के हरिओम नगर में मुम्बई से तीन लोग संक्रमित पाए गए। जामोतरा में एक, पिण्डवाड़ा में एक संक्रमित मिला जो सूरत से आया था।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दर्शन ग्रोवर ने बताया कि सोमवार को छह जनों को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की उपस्थिति में छुट्टी दे दी है। इनमें तीन जामोतरा, एक कोकेन्द्र, एक टुआ तथा एक कालन्द्री निवासी है।