18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले शराब पीकर रैकी की, फिर साथी को भेजकर कराई बुजुर्ग महिला की हत्या

-2.5 लाख की नकदी, सोना-चांदी चुराकर हुए थे फरार

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi

सिरोही. बरलूट थाना पुलिस ने सोमवार को झाड़ौली वीर गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का राजफाश कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपित ने चोरी-लूट की नीयत से गांव में रैकी कर बुजुर्ग महिला हत्या करना कबूल किया है। बरलूट थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि हत्या के मामले में झाड़ौली वीर निवासी लिखमाराम पुत्र हमीराराम देवासी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित 24 मई को गुजरात से दोस्त के साथ जावाल होते हुए झाड़ौली वीर पहुंचा। इसके बाद शराब की दुकान से दो पव्वे खरीदे और दोनों ने बैठकर शराब पी। इसके बाद चोरी-लूट की नीयत से गांव में सूने स्थलों की रैकी। जिसमें लाडू देवी का घर सूनसान होने व छोटे बच्चों के साथ अकेली होने से वहां वारदात को अंजाम देने का इरादा बनाया। लेकिन लिखमाराम गांव का निवासी होने से पहचान के डर से कहीं जाकर बैठ गया और दोस्त को लाडू देवी के घर वारदात को अंजाम देने भेज दिया। जिस पर उसके दोस्त ने लाडू देवी की हत्या करने के बाद घर से 2.5 लाख रुपए नकद, 30 तोला सोना, 5 किलो चांदी व मोबाइल चुराकर फरार हो गया।

दोनों ने पकड़ी अलग राह
वारदात के बाद दोनों आरोपितों ने अलग-अलग मार्ग से फरार होना महफूज समझा। ऐसे में लिखमाराम का दोस्त झाड़ौलीवीर से कैलाशनगर होते हुए फरार हो गया। जबकि, लिखमाराम खुद मनादर होते हुए उम्मेदगढ़ पहुंच गया। वहां से मौसी के लड़के साथ बस में सवार होकर वापी (गुजरात) भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपित ने दोस्त के जरिए बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।

बुजुर्ग का मोबाइल कैलाशनगर में फैंका
आरोपित बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद उसका मोबाइल भी चुराकर ले गए। इसके बाद मोबाइल को रास्ते में कैलाशनगर के पास फैंक दिया और फरार हो गए।

यह था मामला
गौरतलब है कि बरलूट थाना क्षेत्र के झाड़ौली वीर गांव में 24 मई को देर रात बदमाशों ने 70 वर्षीय लाडू देवी पत्नी गणेशाराम देवासी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद बदमाश केलूपोश के मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।

इनका कहना है...
हत्या की वारदात का राजफाश कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे आरोपितों को भी नामजद करने का प्रयास किया जा रहा है।
-ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, सिरोही

कांस्टेबल ऑडियो प्रकरण: एडीजी ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट
सिरोही. मकान निर्माण की मजदूरी मांगने पर कारीगर को धमकाने वाले कांस्टेबल के वायरल ऑडियो के मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था) ने पुलिस अधीक्षक से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, राजस्थान पत्रिका में 22 मई को 'कारीगर ने मजदूरी के रुपए मांगे तो कांस्टेबल बोला-नौकरी की परवाह नहीं, गाड़ी चढ़ा दूंगा...Ó शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने पुलिस लाइन रिजर्व निरीक्षक पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। वहीं इसको लेकर अब पुलिस मुख्यालय की ओर से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था) ने पुलिस अधीक्षक से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि मकान बनाने के कारीगर नरसीराम ने कांस्टेबल गणपत खिलेरी के यहां मकान निर्माण का कार्य किया था। जिसको लेकर मजदूरी के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें कांस्टेबल ने कारीगर को धमका दिया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था।
इनका कहना है...
पुलिस मुख्यालय की ओर से रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, इस सम्बंध में प्रारम्भिक जांच कराई गईहै। इसके आधार पर तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजी जाएगी।
-ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, सिरोही


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग