
चार महातीर्थ की शिलाओं की स्थापना, धर्ममय हुआ माहौल
सिरोही. श्री आदेश्वर गोठ पेढ़ी के अध्यक्ष मोहन लाल बोबावत ने बताया कि शहर के जैन मंदिर गली स्थित चौमुखा मंदिर में शत्रुंजय (पालीताना) महातीर्थ, गिरनार, सम्मेदशिखर महातीर्थ, अर्बुद गिरी (देलवाड़ा) महातीर्थ से लाई गई शिलाओं की तलेटी पर लाभार्थी परिवारों द्वारा संघ के जयकारों के बीच स्थापना की गई। आचार्य रविरत्न सुरीश्वर, पंन्यास प्रवर वैराग्यरत्न विजय आदि ठाणा की शुभ निश्रा मे विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम हुआ। शिलाओं के लाभार्थी मगनमल मूलचन्द शाह (विपीन शाह) डॉ. हरीश अमर चंद बाफना, मीठालाल कपुरचन्द भंडारी (वराडा) तथा महेन्द्र कुमार सुरेश चन्द्र सिंघी थे। प्रभावना का लाभ दलपतराज इंदरमल चौधरी व शाह मगनलाल मूलचंद परिवार ने लिया। कार्यक्रम में संचालन अश्विन शाह आशु ने किया।
सिद्ध चक्र महापूजन
जैन वीसी के प्रांगण में स्थित जीरावला पाश्र्वनाथ भगवान के जिनालय में श्री सिद्ध चक्र महापूजन का आयोजन हुआ। संगीतज्ञ रमेश कोठारी ने पूजन करवाया। उसके बाद सकल संघ के स्वमी वात्सल्य का आयोजन किया गया। इसके लाभार्थी दलपतराज इंदरमल चौधरी परिवार थे। इस अवसर पर मोहन बोबावत, विनोद हरण, बलबीर मरडिया, राजेश सिंघी, जय विक्रम हरण, प्रमोद मोदी, जयंती नानावटी, नितेश सिंघवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
सिद्ध चक्र महापूजन
जैन वीसी के प्रांगण में स्थित जीरावला पाश्र्वनाथ भगवान के जिनालय में श्री सिद्ध चक्र महापूजन का आयोजन हुआ। संगीतज्ञ रमेश कोठारी ने पूजन करवाया। उसके बाद सकल संघ के स्वमी वात्सल्य का आयोजन किया गया। इसके लाभार्थी दलपतराज इंदरमल चौधरी परिवार थे। इस अवसर पर मोहन बोबावत, विनोद हरण, बलबीर मरडिया, राजेश सिंघी, जय विक्रम हरण, प्रमोद मोदी, जयंती नानावटी, नितेश सिंघवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
Published on:
07 Mar 2022 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
