Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन के एसी कोच में लगी आग, मची अफरातफरी, रेलकर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच संख्या ए-2 के पैनल बाॅक्स में लगी आग, धुआं उठता देखकर मची अफरातफरी। रेलकर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा।

2 min read
Google source verification
ट्रेन के कोच से धुआं उठता देखकर रेलवेकर्मी दौड़कर आए और अग्निशमन यंत्रों से पाया काबू, आबूरोड रेलवे स्टेशन की घटना

आग लगने की घटना के दौरान एकत्रित भीड़

ट्रेन के कोच से धुआं उठता देखकर रेलवेकर्मी दौड़कर आए और अग्निशमन यंत्रों से पाया काबू

- साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन के आबूरोड स्टेशन पहुंचने के दौरान की घटना

सिरोही। आबूरोड शहर के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच संख्या ए-2 के पैनल बाॅक्स में आग लग गई। ट्रेन के कोच से धुआं उठता देखकर एकबारगी तो अफरातफरी सी मच गई। इस दौरान रेलकर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। यदि रेलवेकर्मी तत्काल एक्शन नहीं लेते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

आबूरोड स्टेशन की घटना

जानकारी के अनुसार साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक बजे आबूरोड स्टेशन पर पहुंची। तब प्लेटफार्म पर ड्यूटी दे रहे सीएंडडब्ल्यू शाखा के मुदित शर्मा व दीपकरण ने ट्रेन के एसी कोच संख्या ए-2 के दरवाजे के पास अंदर की तरफ लगे पैनल बाॅक्स में धुंआ उठते देखा। पास जाकर देखने पर आग की लपटें दिखाई दी। वे तुरंत स्टेशन पर लगे छह अग्निशमन यंत्र कोच तक लाए व आग बुझाना शुरू किया। उनके साथ सीएंडडब्ल्यू इंचार्ज राजेन्द्र मीणा, मनीष सैनी, गणपतलाल, सुरेंद्र सैनी तथा कोच के कंडक्टर राजेन्द्र सिंह परमार व तेजेन्द्र सिंह ने सहयोग किया। करीब 20 मिनट तक प्रयास कर उन्होंने पूरी तरह आग पर काबू पा लिया। कोच की पूरी जांच परख कर ट्रेन को रवाना किया गया।

यदि ट्रेन रवाना हो जाती तो बीच रास्ते में आग ज्यादा विकराल हो सकती थी। जो संभावित बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।

शॉर्ट सर्किट बता रहे कारण

रेलवेकर्मियों के मुताबिक अभी तक आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नहीं लगा, लेकिन आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग एसी कोच संख्या ए-2 के पैनल बाॅक्स में लगी थी। ऐसे में शॉर्ट सर्किट वजह हो सकती है। आग लगते ही यात्रियों को कोच से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया।