18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: चक्रवाती तूफान से बाढ़ के हालात, माउंट आबू में चले झरने, सिरोही में आज RED ALERT

Weather Update: बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के असर से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। चक्रवाती तूफ़ान के चलते पर्यटन स्थल माउंट आबू सहित कई जिलों में तूफानी बारिश हुई।

2 min read
Google source verification
sirohi

Weather Update: बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के असर से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। चक्रवाती तूफ़ान के चलते पर्यटन स्थल माउंट आबू सहित कई जिलों में तूफानी बारिश हुई। माउंट आबू के आबूरोड मार्ग से लेकर गुरुशिखर तक सड़क के दोनों ओर पहाडि़यों से कई स्थानों पर झरने तेज गति से बहने लगे। नदी नाले भी तेज गति से बहने लगे और कई जगह पेड़ धराशयी हो गए।

मानसून से पहले बहे झरने
इस बार मानसून के आने से पहले ही चक्रवात तूफानी बारिश से झरने बहने लगे। कई बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है। लेकिन बारिश होने से चारों तरफ पानी भर गया। सिरोही जिले के माउंट आबू में चक्रवात के चलते आए तेज अंधड़ व बारिश से करीब एक दर्जन स्थानों पर विशाल पेड़ धराशायी हो गए, कई जगह मकानों और दुकानों के आगे लगे टिनशेड उड़ गए। एक पेड़ टूटकर कार पर गिर गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त होने से बिजली गुल हो गई।

यह भी पढ़ें : इन जिलों में आने वाली है 4 घंटों तक लगातार तेज बारिश, पढ़ लें मौसम विभाग की ये चेतावनी

पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
इस तूफान से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन, आपदा प्रबंधन व एसडीआरएफ की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद रही। जिले के पुलिस व प्रशासन ने टीमें गठित कर करीब 1000 कर्मचारियों को तैनात किया है। जिला मुख्यालय सहित उपखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां किसी भी घटना, दुर्घटना की सूचना दी जा सकती है।

सावधानी बरतने की अपील
जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने इस चक्रवात के दौरान तेज हवाएं और बारिश की संभावना को देखते हुए आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है। आंधी-तूफान के साथ तूफानी बारिश रहने से संबंधित विभागों के अधिकारी आवश्यक कार्यवाही के लिए आने वाले 2 दिनों के लिए अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : अगले 3 घंटे में राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश, तूफान के खतरे को दिखते हुए बाजार बंद