7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने राजस्थान के इस लेपर्ड क्षेत्र में पहुंचे कटरीना कैफ और विक्की कौशल, कई सेलेब्रिटीज को पसंद आती है ये शांत जगह

यहां पहुंचने पर राजस्थानी परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया। शाम को होटल में लालटेन व सर्दी में अलाव की रोशनी के बीच राजस्थानी मारवाड़ी गानों का आनंद लिया। होटल प्रबंधक कार्यक्रम को सीक्रेट रखे है।

less than 1 minute read
Google source verification

बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट करने जवाई लेपर्ड क्षेत्र की एक निजी होटल पहुंचे। यहां ये दो दिन तक होटल में रुकेंगे। दोनों जोधपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से जवाई पहुंचे। कैटरीना और विक्की 9 दिसंबर को अपनी शादी की सालगिरह के लिए जवाई बांध क्षेत्र की एक होटल में विशेष प्रबंध किए हैं।

उनके यहां पहुंचने पर राजस्थानी परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया। शाम को होटल में लालटेन व सर्दी में अलाव की रोशनी के बीच राजस्थानी मारवाड़ी गानों का आनंद लिया। होटल प्रबंधक कार्यक्रम को सीक्रेट रखे है। कौशल व कैफ के आने की सूचना के बाद उनकी एक झलक पाने को प्रशंसक आतुर दिखे। गौरतलब है कि इससे पहले यह कपल दिसंबर 2022 में भी शादी के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेट करने यहीं आया था।

यह भी पढ़ें : बारिश से बढ़ेगी ठंड, जमाव बिंदु पर पहुंचेगा पारा, 5 जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी, जानें 10-11-12 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम ?

रविवार दोपहर कपल ने होटल में एंट्री ली और शाम को होटल परिसर में चहल कदमी की। जवाई लेपर्ड एरिया शांतिपूर्ण होने के साथ प्राकृतिक सुंदरता और जंगल सफारी से घिरा है।

कई सेलिब्रिटी आए जवाई लेपर्ड एरिए में


बता दें कि जवाई कंजर्वेशन एरिए में खुले में घूमते लेपर्ड को देखने और यहां के शांत वातावरण में रहने के लिए हर साल कई सेलिब्रेटी आते है। इनमें फिल्म स्टार और राजनेता तक शामिल है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान सहित कई सेलिब्रेटी यहां आ चुके है।

यह भी पढ़ें : यूजीसी नेट परीक्षा :जानें कब तक होंगे आवेदन, कब होगी परीक्षा


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग