
बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट करने जवाई लेपर्ड क्षेत्र की एक निजी होटल पहुंचे। यहां ये दो दिन तक होटल में रुकेंगे। दोनों जोधपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से जवाई पहुंचे। कैटरीना और विक्की 9 दिसंबर को अपनी शादी की सालगिरह के लिए जवाई बांध क्षेत्र की एक होटल में विशेष प्रबंध किए हैं।
उनके यहां पहुंचने पर राजस्थानी परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया। शाम को होटल में लालटेन व सर्दी में अलाव की रोशनी के बीच राजस्थानी मारवाड़ी गानों का आनंद लिया। होटल प्रबंधक कार्यक्रम को सीक्रेट रखे है। कौशल व कैफ के आने की सूचना के बाद उनकी एक झलक पाने को प्रशंसक आतुर दिखे। गौरतलब है कि इससे पहले यह कपल दिसंबर 2022 में भी शादी के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेट करने यहीं आया था।
रविवार दोपहर कपल ने होटल में एंट्री ली और शाम को होटल परिसर में चहल कदमी की। जवाई लेपर्ड एरिया शांतिपूर्ण होने के साथ प्राकृतिक सुंदरता और जंगल सफारी से घिरा है।
बता दें कि जवाई कंजर्वेशन एरिए में खुले में घूमते लेपर्ड को देखने और यहां के शांत वातावरण में रहने के लिए हर साल कई सेलिब्रेटी आते है। इनमें फिल्म स्टार और राजनेता तक शामिल है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान सहित कई सेलिब्रेटी यहां आ चुके है।
Published on:
09 Dec 2024 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
