
sirohi
आबूरोड. आकराभट्टा के पुराने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के आसपास स्थित चूना भट्टों की भूमि पर बिना पट्टे व स्वीकृति के अवैध निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी है, इसके बावजूद पालिका प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आकराभट्टा मार्ग पर स्कूल के पास ही निर्माण कार्य जारी है। पूर्व में यह भूमि पंचायत क्षेत्र में थी, जो बाद में नगरपालिका क्षेत्र में स्थानांतरित कर दी गई थी। कई वर्ष पूर्व यहां चूने के भट्टों के लिए लोगों को लीज दी गई थी लेकिन वर्तमान में भट्टे बंद हो गए हैं। ऐसे में प्रशासन की अनदेखी से लोगों ने भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जबकि नगरपालिका की ओर से इस भूमि के लिए न तो पट्टे जारी हुए हैं और न ही निर्माण स्वीकृति दी गई है। ऐसे में स्थानीय लोगों की ओर से अवगत करवाने के बावजूद निर्माण कार्यों को लेकर कार्रवाई नहीं की जा रही है। मौके पर फिलहाल आधा दर्जन से अधिक निर्माण कार्य चल रहे हैं। वहीं लोगों के निशाने पर पुराने स्कूल की भूमि भी है। समय रहते प्रशासन की ओर से कार्रवाईनहीं करने पर इस पर भी भवन बनने से इनकार नहीं किया जा सकता। स्कूल परिसर की हाल स्थिति यह है कि चार दीवारी में भी आसपास के लोगों ने मकानों के दरवाजे खोल लिए हैं।
&मेरे कार्यकाल में तो स्कूल के आसपास की भूमि पर कोई पट्टे जारी हुए नहीं हैं और बिना पटटें के न ही स्वीकृति दी गई है। हां, अगर पंचायत के समय कोई पट्टे जारी हुए होंगे तो मुझे जानकारी नहीं है।
महेन्द्रसिंह चौधरी, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका आबूरोड
आवेदन की अंतिम तिथि 31 तक
सिरोही. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसकी अंतिम तिथि ३१ जुलाई है। प्राचार्य ने बताया कि 2018 -19 में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने और गत वर्ष बारहवीं में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक राजस्थान बोर्ड से प्राप्त करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। योजना के लिए परिवार की आय 2.50 लाख तक या उससे कम होनी चाहिए एवं आय प्रमाण पत्र एक पेज प्रपत्र द में होना चाहिए। नोटेरी से प्रमाणित होना भी आवश्यक है।
Published on:
19 Jul 2018 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
