
दीपावली पर्व को लेकर सजने लगे बाजार, लौटी रौनक
सिरोही. दीपावली का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में रौनक छाने लग गई है। बाजार में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर टैंट लगाकर सामान सजाना शुरू कर दिया है। लोगों को आकर्षित करने के लिए दुकानों पर खरीददारी करने पर छूट भी दी जा रही है। वहीं शहर के नया बस स्टैंण्ड रोड मार्केट के व्यापारी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने बाजार सजा रहे है तथा बेहतरीन रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। बाजारों में फुटपाथ पर लगी अस्थाई दुकानों से लेकर सजे-धजे शोरूम खरीदारों को लुभा रहे हैं। दिवाली की चकाचौंध के बीच दुकानदारों ने नए स्टॉक मंगवाए हैं।
बाजार में दीपकों को भी कलाकृतियों के साथ बनाया गया है। नई तरह के पोस्टर के साथ भगवान की तस्वीरें भी बाजारों में सजी हैं। सदर बाजार में पूजन सामग्री की दुकानें सजी हैं। घरों में सजावट के लिए विशेष खरीदारी की जा रही है। साडिय़ों की दुकानों पर लेटेस्ट डिजायन फैशन का स्टॉक व्यापारियों ने मंगाया है। ज्वैलरी की दुकानों में सोने-चांदी के सिक्के, जेवरात, ड्राइंग रूम की साज-सज्जा का सामान, महिलाओं की शृंगार सामग्री, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, बिजली के सामान, मिट्टी के सजावटी सामान, मालाएं, मिठाइयां, रेडिमेड कपड़े, मोबाइल, ज्वैलर्स, मिठाइयां, इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानें सज गई है।
दीपावली को लेकर बाजार में आमजन की चहल पहल बढ गई है। पिछले दो वर्षो से कोरोना महामारी के कारण व्यापार पर बहुत असर पडा था, शहर में रेडिमेड कपडों की करीब सौ से ज्यादा छोटी - बडी दुकानें है। इस सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
संकल्प माली, रेडिमेड कपडा, व्यवसायी
दीपावली सीजन व उसके बाद शादियों की सीजन को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है, पिछले दो वर्षो के बजाय इस बार बाजार में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। आगामी सीजन को लेकर चूडियों का स्टॉक किया था, अब बाजार की मांग के अनुसार और सामान मंगवाया है।
दिनेश पटेल, चूडी थोक व्यापारी
कोरोना काल व उसके बाद लोग गिफ्ट आईटम व घर के साजावटी सामान को लेकर रूचि नहीं ले रहे थे। इस बार घर के सजावट के लिए शहरवासी अच्छी रूचि ले रहे है। सुबह से शाम तक ग्राहकों की अच्छी भीड रहती है। इस बार व्यापार अच्छा होगा।
जय माली, गिफ्ट व सजावटी सामान व्यापारी
Published on:
20 Oct 2022 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
