
Monsoon Alert: राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में मानसून लाइन उदयपुर, अजमेर, सीकर से गुजर रही है। लाइन के पूर्व में मानसून आ गया है। अगले चार दिन तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होगी। जो किसी भी समय आ सकती है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बना है। इससे पूर्वी राजस्थान में भारी, अति भारी बारिश हो सकती है।
देश में यहां से गुजर रही मानसून लाइन
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून 25 जून को राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर गया है। मानसून की उत्तरी सीमा वेरावल, वल्लभ विद्यानगर, उदयपुर, नारनौल, अंबाला और कटरा से गुजर रही है। अगले दो दिन के भीतर गुजरात, हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों से आगे की तरफ बढ़ेगा। मानसून के प्रवेश के साथ राजस्थान में उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्से में बारिश शुरू होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बन रहा है, जिसके असर से राजस्थान में अगले चार से पांच दिनों तक भारी से अति भारी बारिश भी हो सकती है। 26 से 28 जून के दौरान पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं पर भारी व अति भारी बारिश भी होगी। वहीं पश्चिमी राजस्थान में 25 से 27 के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। उधर, 30 जून तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
यह दिखाई देगा प्रभाव
- भारी बारिश से निचले इलाकों और अंडरपासों में कहीं-कहीं जलभराव हो सकता है।
- सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है।
- भारी बारिश से नदी-नालों पर बने पुलों पर तेज प्रवाह से पानी की आवक हो सकती है।
-भारी बारिश के चलते दृश्यता में कमी के चलते दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
-भारी बारिश के बीच कृषि मंडियों में रखे जींस व अनाज को ढककर रखना जरूरी है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में यह हालात बेहतर खतरनाक
Updated on:
26 Jun 2023 11:56 am
Published on:
26 Jun 2023 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
