पालीPublished: Jun 26, 2023 10:47:11 am
Rajeev Dave
सिंचाई विभाग का सूचना तंत्र फेल
जिले में बिपरजॉय तूफान की भारी बरसात में भर गए थे 33 बांध
मानसून आने वाला है और सिंचाई विभाग के पास नहीं गेज बताने वाले तक
राजीव दवे. सिंचाई विभाग के बांधों में बरसात होने पर कितना पानी आया है? नदी कितने वेग से बह रही है? बांध की दीवारें सुरक्षित है या नहीं? इसकी जानकारी के लिए पाली का सिंचाई विभाग ग्रामीणों के भरोसे है। इसका कारण है सिंचाई विभाग में कार्मिका का अभाव। सिंचाई विभाग में इस समय मेट व गेज रीडर के साथ हेल्पर, मिस्त्री, स्टोर सहायक व जमादार के नाम पर महज 14 कार्मिक है। जबकि विभाग के पास पाली व सुमेरपुर खण्ड में 52 बांध है।