20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी, अब सितम्बर में इस तारीख से होगी झमाझम बारिश

Weather Update: मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले दो सप्ताह तक यह ब्रेक जारी रहेगा। इस बार मानसून जून-जुलाई में खूब मेहरबान रहने के बाद अब अगस्त माह सूखा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
photo_6291703570961118717_y.jpg

सिरोही। Weather Update: मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले दो सप्ताह तक यह ब्रेक जारी रहेगा। इस बार मानसून जून-जुलाई में खूब मेहरबान रहने के बाद अब अगस्त माह सूखा जा रहा है। 25 दिन में जिलेभर में औसत से कम बारिश भी नहीं हो पाई है। इससे किसानों की फसलें सूख रही है। मानूसनी बारिश को अब केवल एक माह शेष है। आने वाले दिनों में बारिश नहीं हुई तो किसानों की खेतों में खडी फसलें जल जाएगी। जून माह में मानसून के सीजन के साथ बिपरजॉय चक्रवात आने व उसके बाद जुलाई में जमकर बारिश होने से डेढ माह में जिले का औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया। जुलाई तक अच्छी बारिश होने से किसानों के खेतों में खड़ी फसलें लहलहा रही थी, लेकिन अब अगस्त में बारिश नहीं होने से खेतों में खड़ी फसलें धीरे धीरे मुरझाने लग गई है। किसानों को डर है कि आगामी 10 दिनों में बारिश नहीं हुई तो फसलें जल जाएगी।

यह भी पढ़ें : Weather Update: 27 अगस्त तक छाएंगे घने-काले बादल और चलेगी तेज हवाएं, बारिश को लेकर आया ये IMD ALERT

उपतहसील क्षेत्र में इस बार सबसे ज्यादा मूंगफली की फसल बोई गई है। अब अगस्त महिने में बारिश नहीं हुई तो फसल को भारी नुकसान होने की संभावना है। मूंगफली के साथ साथ बाजरी, ग्वार, ज्वार, मूंग, तिल की फसल भी सूखने लगी है। किसानों ने बताया हजारों रुपए खर्च कर फसल को तैयार की है। अब ऐसे में बारिश नहीं होती है तो हमारी पुरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

सितम्बर में आएगा तीसरा फेज
प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा, जिसके बाद मानसून का तीसरा फेज आएगा। मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर माह के पहले हफ्ते में मानसून का तीसरा फेज आएगा।

यह भी पढ़ें : Monsoon Update: मानसून के बचे है सिर्फ 37 दिन, क्या आगे होगी झमाझम बारिश, पढ़े मौसम विभाग का पूर्वानुमान

अगस्त में आखिरी सप्ताह का पूर्वानुमान
मानसून ट्रफलाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में अब कमी आएगी। पश्चिमी राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में आज 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।