27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूध पिलाने के लिए मां को ढूंढा तो गायब मिली मां, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

अस्पताल में दर्ज पते के आधार पर रोहिड़ा थाने को सूचना देकर परिजनों को यहां बुलवाना चाहा तो पता चला कि उस नाम की कोई महिला ही नहीं है। आबूरोड अस्पताल में भी गलत नाम पता दिया लिखवाया था...

2 min read
Google source verification
New Born

सिरोही। प्रदेश में एक बार फिर से मानवता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक मां अपने बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल में ही छोडकऱ फरार हो गई। जब बच्चे को दूध पिलाने के लिए मां की जरूरत पड़ी तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ। यह घटना सिरोही जिले की है।

अस्पताल में लिखवाए गलत नाम पते
हालांकि बच्चे का जन्म तो आबूरोड अस्पताल में हुआ था। लेकिन बच्चे के कमजोर होने के कारण परिजन उसे सिरोही जिला अस्पताल ले आए और वहां बच्चे को भर्ती कराने के बाद फरार हो गए। परिजनों ने आबूरोड और सिरोही दोनों अस्पतालों में अपने नाम पते गलत लिखवाए गए।

समय पूर्व हुआ बच्चे का जन्म
पुलिस के अनुसार सनवाड़ा रोहिड़ा निवासी मुन्नी देवी पत्नी सुरेश गमेती भील को प्रसव पीड़ा होने पर 12 जून को आबूरोड के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां लडक़े का जन्म हुआ। समय पूर्व सात माह में ही बच्चे का जन्म होने के कारण वह काफी कमजोर था। इस पर उसे सिरोही जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। उसी दिन शाम को उसे सिरोही अस्पताल में भर्ती कराया। एसएनसीयू वार्ड में भर्ती बच्चे की सेहत में सुधार होने पर 14 जून की शाम को मां का दूध पिलाने के लिए ड्यूटी पर तैनात नर्स ने परिजनों को बुलाया तो वे नहीं मिले।

जिला अस्पताल प्रशासन ने आबूरोड अस्पताल को फोन किया तो पता चला
जिला अस्पताल प्रशासन ने जब आबूरोड अस्पताल को फोन किया तो पता चला प्रसूता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस पर जिला अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल स्थित पुलिस चौकी को सूचना दी। जब पुलिस ने अस्पताल में दर्ज पते के आधार पर रोहिड़ा थाने को सूचना देकर परिजनों को यहां बुलवाना चाहा तो पता चला कि उस नाम की कोई महिला ही नहीं है। आबूरोड अस्पताल में भी गलत नाम पता दिया लिखवाया था।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग