8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान-अक्षय पर दर्ज हुआ केस, पैसा लेकर नहीं किया परफॉर्म !

सलमान खान और अक्षय कुमार पर एक भारतीय अमरीकी प्रमोटर ने मुकदमा दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jun 16, 2018

salman

salman

सलमान खान और अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड कलाकार कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह और प्रभुदेवा पर एक भारतीय-अमरीकी प्रमोटर ने मुकदमा दर्ज किया है। उनका आरोप है कि इन बॉलीवुड सितारों ने पैसे लेने के बाद भी कॉन्सर्ट में परफॉर्म नहीं किया।

RACE3' BOC DAY1: साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी फिल्म, बागी और पद्मावत को पछाड़ कमाए...

सिगर्स भी हैं शामिल
बॉलीवुड सितारों के अलावा चर्चित गायक उदित नारायण, अल्का याग्निक और उषा मंगेशकर पर भी केस किया गया है। वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने अपनी शिकायत में भारतीय सितारों और उनके एजेंट्स मैट्रिक्स इंडिया एंटरटनेमेंट कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ समझौता तोड़ने की बात कही है। शिकायत के अनुसार,2013 में वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने कलाकारों को ‘सेलिब्रेटिंग 100 ईयर्स ऑफ इंडियन सिनेमा’ कॉन्सर्ट के लिए नियुक्त किया था। यह कार्यक्रम 1 सितंबर 2013 में को होना था।

"एक्टर बनते-बनते निर्देशक बन गए थे इम्तियाज अली, करीना की इस फिल्म ने दिलाई थी पहचान"

इन वजह से शामिल नहीं हो पाए थे सलमान
हालांकि इस शो को बाद में रद्द करना पड़ा,क्योंकि सलमान खान को कानूनी वजहों के कारण देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। बताया जाता है कि वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने इस शो को आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया था लेकिन तब तक इन सितारों मे किसी दूसरे प्रमोटर के साथ प्रोग्राम करने का फैसला कर लिया।

अपने फिल्मों का सीक्वल नहीं बनाते इम्तियाज! पूरे कॅरियर में बनाई सिर्फ 9 फिल्में, फिर भी हैं SUPERHIT

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म
बताते चलें कि हाल ही में सलमान खान की फिल्म रेस ३ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। मूवी ने पहले दिन २९.१७ करोड़ कमा लिए है। फिल्म में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब, जैकलीन, डेजी शाह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में है।