1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड में धूल के गुबार से यात्रियों का होता हैं स्वागत, जानिए इस रिपोर्ट में…

जिला मुख्यालय पर बस स्टैण्ड के नहीं सुधरे हाल सड़क नदारद और धूल के गुबार

less than 1 minute read
Google source verification
sirhi

sirohi

सिरोही. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम यानी रोडवेज के सिरोही डिपो पर व्यवस्थाएं शर्मनाक स्तर तक पहुंच गईं हैं। बस स्टैण्ड परिसर ग्रामीण परिवेश का अहसास करवाता है। इसमें घुसते ही धूल के गुबार से स्वागत होता है। सड़क नदारद हो चुकी है। यह स्थिति कई वर्ष से है पर अब हालात विकट हो चुके हैं। बसों के आवागमन के दौरान उड़ती धूल के कारण बैठना भी दुश्वार है। अधिकांश यात्रियों, दुकानदारों, पुलिसकर्मियों को मुंह पर रुमाल या मास्क लगाकर बैठना पड़ता है। दुकानों पर रखा नाश्ता व अन्य खाद्य पदार्थ धूल से सन जाते हैं और बेचने लायक तक नहीं रहते। धूल की समस्या के कारण बस स्टैण्ड के मुख्यद्वार के पास नाश्ते का एक केबिन बंद करना पड़ा।
करीब आठ माह पूर्व आगार प्रबंधक ने राज्यमंत्री से चर्चा होने तथा एक करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया था। उधर, रोडवेज अधिकारी बजट नहीं होने का बहाना बनाकर कर्तव्य निभा लेते हैं। जनप्रतिनिधि भी बेपरवाह बने हुए हैं। इन हालात में जनता बीमारी व परेशानी झेलने को मजबूर है।
गुरुवार दोपहर में बस स्टैण्ड पर मुंह पर रुमाल बांधे बैठे एक यात्री राहुल कुमार ने बताया कि यहां कुछ पल रुकना भी मुश्किल है। बस का इंतजार तो करना ही पड़ेगा।

& इस संबंध में दो बार एमडी को अवगत करवा दिया है। वहीं सहायक अभियंता भी आए थ। निजी संस्थाओं से भी मिला हूं।
अशोक सांखला, मुख्य प्रबंधक रोडवेज, सिरोही


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग