
aburoad
आबूरोड. रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्री मिलने पर अब परिचालकों की खैर नहीं होगी। अगर मुख्यालय की चैकिंग के दौरान तीन या तीन से अधिक यात्री बिना टिकट पाए जाते है तो परिचालक का अन्य डिपो में तबादला होगा और उन्हें चार्जशीट देकर निलंबित किया जाएगा। इसके लिए हाल ही में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने यह आदेश जारी किया है। रोडवेज प्रशासन ने प्रदेश के सभी डीपो को घाटे से उभारने के लिए नई पहल शुरू की है। बिना टिकट यात्रा कराने वाले परिचालकों का प्रदेश के अन्य डिपो में स्थानान्तरण तो किया ही जाएगा, उन्हें चार्जशीट देकर निलंबित भी करेंगे। रोडवेज मुख्यालय से हाल ही में यह आदेश जारी किए गए है। दरअसल, आबूरोड डिपो के अधीन कुल 41 बसें संचालित है। कई परिचालक ऊपरी कमाई के लालच में यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराते हैं। इससे वह पैसा सीधे परिचालक की जेब में चला जाता है। जिसको मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है।
तीन से अधिक मिले तो होगी कार्रवाई
अधिकारियों का कहना है कि जिस बस में तीन या तीन से ज्यादा यात्री बिना टिकट यात्रा करते मिले तो उस बस के परिचालक को निलंबित कर जयपुर मुख्यालय भेजा जाएगा। वहीं से उसका प्रदेश के अन्य डिपो में स्थानान्तरण किया जाएगा। उसे अलग से चार्जशीट भी दी जाएगी।
परिचालकों में रहेगा भय
रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक अब परिचालक स्थानान्तरण के भय से बिना टिकट यात्रा नहीं कराएंगे। पकड़े जाने पर उसका प्रदेश के अन्य डिपो में स्थानान्तरण कर दिया जाएगा।
अब तक सिर्फ चार्जशीट
रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि अब तक कोई भी यात्री बस में बिना टिकट मिलता था तो परिचालक को मात्र चार्जशीट दी जाती थी। बाद में विभागीय जांच में परिचालक आसानी से बहाल हो जाता था। परिचालक को बस में दस या दस से अधिक बेटिकट पाए जाने पर ही निलंबित किया जाता है। अब नए आदेश से परिचालकों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
इनका कहना....
मुख्यालय से नए निर्देश आए है, इसमें मुख्यालय की टीम समेत आगार प्रबंधक की ओर से जांच के अलग अलग प्रावधान रखे है। मुख्यालय की टीम ने किसी बस में तीन या तीन से अधिक यात्री बिना टिकट यात्रा करते मिले तो परिचालक को निलंबित कर उसे मुख्यालय भेजा जाएगा। वहीं इसे अन्य डीपो में स्थानातंरण किया जाएगा।
मोहनलाल मीणा, मुख्य प्रबंधक आबूरोड।
Published on:
19 Nov 2018 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
