
sirohi
आबूरोड. मानपुर के वार्ड-तीन हवाईपट्टी के आसपास निवासरत परिवारों पर इन दिनों मौसमी बीमारियों के रोगियों की तादाद बढ़ती जा रही है, इसके बावजूद प्रशासन की ओर से यहां न तो फोगिंग करवाईजा रही हैऔर ना ही जलनिकासी के लिए कोई पुख्ता प्रयास किए जा रहे हैं। बस्तियों के आसपास हो रहे जल भराव से मच्छर व दूषित जल से डेंगू, मलेरिया, पीलिया आदि बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। बस्ती में निवासरत हर परिवार से एक-दो मरीज अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं। इनमें कई परिवार निम्न तबके से होने के कारण निजी अस्पतालों का खर्च उठा पाना भी इनके लिए सम्भव नहीं हो पाता है। लोगों ने बताया कि बस्ती में जल निकासी के लिए नालियां बनवाने की मांग लम्बे समय से जनप्रतिनिधियों व पालिका प्रशासन से कर रहे हैं। सफाई कर्मचारी भी सफाई के लिए बस्ती में नहीं आते हैं। इस सम्बंध में कई बार पार्षद को अवगत करवाया है, लेकिन समस्या जस की तस है।
दस से अधिक रोगी ले रहे हैं उपचार
हवाई पट्टी के पास निवासरत परिवारों में से करीब दस से अधिक मरीज बीमार है। जिन्हें उपचार के लिए पालनपुर व स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इसमें सुरेश पुत्र कलाराम देवासी, जनी देवी पत्नी खीमाराम, गंगा बेन पत्नी अमृतलाल, दिनेशपुत्र अमृतलाल, जमना पत्नी डायाराम आदि शामिल है। इसमें सुरेश कुमार के निजी अस्पताल में डेंगू परीक्षण करवाने पर कार्ड टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव पाया गया, हालांकि अब तक एलिजा टेस्ट नहीं करवाया गया है। बाशिंदों ने बताया कि परिवार में एक व्यक्ति के ठीक होने पर कोई अन्य बीमार पड़ जाता है। अब तक करीब चालीस से पचास हजार रुपए उपचार खर्च कर चुके हैं। रेवदर मार्ग से छात्रावास होते हुए हवार्ई पट्टी जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ बने घरों से निकलने वाले पानी के लिए नालियां नहीं होने से घरों के आसपास ही गंदा पानी फैला रहता है। आसपास उगी झाडियों से भी मच्छरों की भरमार हो गई है।
टंकी के आसपास गंदगी
यहां निवासरत परिवार के लिए पेयजल रेवदर मार्ग के पास ही बनी पेयजल टंकी से लाया जाता है। टंकी के आसपास लम्बे समय से सफाई नहीं होने से गंदगी की भरमार है। लोगों ने बताया कि टंकी की सफाई तो एकाध बार की है, लेकिन आसपास फैली गंदगी के कारण मच्छर पनपने की समस्या बनी रहती है।
Published on:
17 Oct 2018 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
