
sirohi patrika
पोसालिया(सिरोही). समीपवर्ती रोवाडा गांव मे बुधवार देर रात्रि में पशुपालक नगाराम देवासी के घर के पास बाड़े में पैन्थर ने घुसकर 22 भेड़ व एक बकरी को शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार पशुपालक नगाराम देवासी के घर के पास बाडे में बुधवार देर रात अचानक भेड़-बकरियों के चिल्लाने की आवाज आने लगी। घर से बहार आकर टार्च की लाइट करने पर पैन्थर भाग गया। मौके पर बाड़े में जाकर देखा तो 22 भेड़ और 1 बकरी को पेैंथर ने शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया। पैंथर के हमले ही खबर फैलते ही सरपंच परबतङ्क्षसह परमार, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चन्दनङ्क्षसह, वार्डपंच सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। हादसे की सूचना प्रशासन, वन विभाग, पुलिस व पशुचिकित्सा विभाग को दी। राजस्व विभाग से आर आई गेनाराम मीणा, हल्का पटवारी शोभा कंवर, पुलिस चौकी से लालाराम, फोरेस्ट विभाग से शैलेन्द्र ङ्क्षसह व इन्द्र ङ्क्षसह व वेटेनरी विभाग से डॉ. गौतम मय टीम ने मौका मुआयना कर मौका रिपोर्ट तैयार की। हादसे की सूचना पर जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने पीडि़त पशु पालक परिवार को सांत्वना दी तथा उच्च अधिकारियों से बात कर परिवार को मुवावजा दिलाने की बात कही। मेडिकल टीम ने मृत बकरी व भेडों का पोस्टमार्टम किया। मृत बकरी व भेडों के शवों को जेसीबी से जमीन्दोज किया।
Published on:
07 Jul 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
