
sirohi
सिरोही. जिले में नकबजनी-चोरी व लूट की वारदात के राजफाश को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो जिले में इस साल अपराध का ग्राफ भी गिर गया। गत वर्ष अप्रेल की तुलना में इस साल लूट की वारदात में 40 फीसदी कम हो गई। इसके अलावा नकबजनी के प्रकरणों में 43.59 फीसदी व चोरी में 36.26 फीसदी कमी आ गई। जबकि, अप्रेल-2017 में नकबजनी की वारदात में करीब 40 फीसदी व चोरी की वारदात में 54.23 फीसदी इजाफा हो गया था। हालांकि, जिले में अपहरण के मामले गत वर्ष अप्रेल की तुलना में 4 फीसदी बढ़े हैं, लेकिन दूसरे मामलों में कमी आई है। पुलिस का यह आंकड़ा अप्रेल-2018 का है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पुलिस की मुस्तैदी और बीट में तैनात पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी से अपराधों पर अंकुश लगा है। पिछले साल अप्रेल में गंभीर अपराधों को लेकर 195 एफआईआर दर्ज की गई थी। लेकिन इस साल यह आंकड़ा 139 पर आ गया है। अपराधों में कमी के पीछे पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अधिक हुई है। ऐसे में बदमाशों पर नकेल कसी गई।
शातिरों के कब्जे से बरामद किया माल
सम्पत्ति सम्बधी मामलों में पुलिस ने शातिरों पर कार्रवाई करते हुए माल बरामद करने में भी खासी रुचि दिखाई है। इस साल अप्रेल में लूट की वारदात में 73.26 फीसदी बरामदगी की गई है। इसी तरह नकबजनी की वारदात में 57.39 फीसदी बरामदगी की गई। जबकि, गत वर्ष अप्रेल में पुलिस महज 20 फीसदी ही बरामदगी कर पाई थी। इसके अलावा चोरी के माल की 74.15 फीसदी बरामदगी हुई है। जबकि, गत वर्ष 51.54 फीसदी ही माल बरामद हो पाया था।
यह है अपराध की स्थिति
प्रकरण गत वर्ष (अप्रेल) इस वर्ष (अप्रेल)
हत्या 01 01
हत्या का प्रयास 02 04
डकैती 00 00
लूट 00 01
दुष्कर्म 01 06
नकबजनी 15 01
चोरी 17 13
इनका कहना है...
जिले में पुलिस की ओर से अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों में कमी लाने के लिए चोरों व नकबजनों की गैंग पर नजर रखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। ऐसे में गत वर्ष की तुलना में इस बार आपराधिक प्रकरण कम दर्ज हुए हैं।
-ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, सिरोही
Published on:
11 May 2018 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
