
sirohi
सिरोही. वाल्मीकि समाज के लोगों ने चार सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को पूरे दिन विरोध दर्ज करवाया। उन्होंने रैली निकाल कर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी को ज्ञापन दिया। इसमें सफाई कार्य पर नियुक्त कार्मिक को उसी पद पर रखने, नए भर्ती लोगों के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच, सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने, नए कर्मचारियों को अन्य कार्य में नहीं लगाने तथा स्टोर कीपर रामलाल को तुरंत पद से हटाने की मांगें रखीं। इसके बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर परिषद के बाहर सभापति ताराराम माली के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। महिलाओं ने सांकेतिक शोक भी मनाया। इससे पहले कोतवाली में रामलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाने का ज्ञापन दिया।
झाडू़ लगाने में शर्म
सामान्य वर्ग के लोग सफाई कर्मचारी तो बन गए लेकिन अब झाडू़ लगाने में शर्म आ रही है। ऐसा ही खेल सिरोही नगर परिषद में हो रहा है। यहां हाल ही ४९ पदों पर सफाईकर्मियों की भर्ती हुई थी। लॉटरी प्रक्रिया से १३ वाल्मीकि समाज तथा ३६ अन्य को नियुक्ति मिली। वाल्मीकि समाज के लोग तो लगातार काम पर आ रहे हैं लेकिन अन्य में से दो जने एक दिन के लिए काम पर आए थे, शेष ३४ लगातार अनुपस्थित हैं।
इधर, जनरल लोगों की भर्ती को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों में रोष है। उनका कहना है कि अन्य समाज के लोगों को काम में ढील दी जा रही है। इसके लिए वाल्मीकि समाज की ओर से नगर परिषद के बाहर धरना दिया जा रहा है। इससे शहर के वार्ड १-५, ६-१२ तथा २३-२५ तीनों जोन में सफाई व्यवस्था ठप हो गई है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। अस्थायी रूप से अन्य कार्मिकों को यहां लगाकर कचरा परिवहन करवाया जा रहा है।
...तो एवजी के भरोसे होगा काम
नई भर्ती में ३६ अन्य को नियुक्ति दी है, ऐसे में जनरल, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक वर्ग के लोग न तो नालियां साफ करेंगे और न ही सड़कों पर पड़े मृत पशुओं को हटाएंगे। ऐसे में वे परिषद के अधिकारियों की सेवा चाकरी में लगेंगे या फिर नौकरी लेने के बाद सफाई के लिए दूसरे आदमी को रख लेंगे।
स्टोर कीपर पर अभद्रता का आरोप
शहर के वाल्मीकि समाज के लोगों ने कोतवाली में रिपोर्ट देकर स्टोर कीपर रामलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग की। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को वाल्मीकि समाज की मांगों को लेकर परिषद के बाहर धरना दिया था। आरोप है कि बुधवार सवेरे रामलाल ने टेंट खुलवा दिया। वाल्मीकि समाज के लोगों ने विरोध किया तो अपशब्द बोले। इस दौरान सुनीता, इन्द्रा, सीमा, पुष्पा, जोशना, दुर्गा, भगवती, लीलादेवी, रजनी, रिंकू, मीना, अर्जुन, राजू गुजराती, अजय, प्रहलाद, किशोर, चन्द्र कुमार, सौरभ व वाल्मीकि समाज के दो दर्जन लोग मौजूद थे। उधर, इस बारे में रामलाल से सम्पर्क की कोशिश की पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
&सफाईकर्मियों की बात वाजिब है, भर्ती में स्थानीय को प्राथमिकता देनी थी लेकिन भर्ती ऑनलाइन हुई थी। हमारा भी प्रयास यही था कि स्थानीय को प्राथमिकता मिले। वाल्मीकि समाज के अलावा अन्य जाति के नए भर्ती अभ्यर्थियों को भी सफाई कर कचरा उठाना होगा।
ताराराम माली, सभापति नगर परिषद, सिरोही
Published on:
19 Jul 2018 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
