31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : सिरोही में कोयला लदा ट्रेलर सामने से आ रहे ट्रेलर में जा घुसा, चालक और खलासी जिंदा जले

Sirohi Tragic Road Accident : राजस्थान के सिरोही में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कोयला लदा ट्रेलर सामने से आ रहे दूसरे ट्रेलर में जा घुसा। चालक और खलासी जिंदा जल गए। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
road_accident.jpg

Road accident प्रतीकात्मक फोटो

Driver - Helper Burnt Alive : राजस्थान के सिरोही जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। हाइवे पर दो जिंदगी मौत की भट्टी में राख बन गई। कोयले से भरा हुआ ट्रेलर सामने से आ रहे दूसरे ट्रेलर में जा घुसा। जिस ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था उस ट्रेलर के चालक और खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। जब तक मदद पहुंच पाती तब तक उनके शरीर कंकाल बन चुके थे। आग लगने के कारण कोयले अंगारे बन गए और देर तक सुलगते रहे। काफी देर तक दमकलों ने आग और अंगारों पर पानी फेंका तब जाकर आग को काबू किया जा सका। पुलिस अब दोनों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

दरअसल सिरोही जिले के सदर थाना इलाके में देर रात यह सड़क हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि मंडार जाने वाले स्टेट हाइवे पर मीरपुर के नजदीक हादसे की सूचना आई थी। दो लोग जिंदा जल गए और दो गंभीर घायल हैं। दोनों ट्रेलर के केबिन पिचक गए। गनीमत रही कि दूसरे में आग नहीं लगी नहीं तो नुकसान और बढ़ सकता था। एक ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था, डीजल टैंक फटने से उसमें आग लगी और कोयले ने आग पकड़ ली। पूरा ट्रेलर काफी देर तक जलता रहा और कुछ देर में ही लाखों रुपयों की गाड़ी कबाड़ बन गई। उसमें फंसे दोनों शवों को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला हा सका। ट्रेलर के चेचिस नंबर के आधार पर सर्च किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Rajasthan : डूंगरपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक-क्रूजर की टक्कर में 7 की मौत, करीब 12 घायल

यह भी पढ़ें - Rajasthan : टोंक में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर में पीछे से घुसी बाइक, एक ही परिवार के 3 युवकों की मृत्यु