28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO सिरोही के इस स्थान पर महिला तड़पती रही, लोग वीडियो बनाते रहे…..

राजपुरा बस स्टैण्ड पर महिला व बच्चे पर पलटा लोडिंग वाहन - अन्नपूर्णा रसोई का समान ले जा रहा चालक मौके से फरार

less than 1 minute read
Google source verification
SIROHI

sirohi

नया सानवाड़ा.राजपुरा बस स्टैण्ड पर शुक्रवार दोपहर चालक का संतुलन बिगडऩे से अन्नपूर्णा रसोई का समान ले जा रहा वाहन पलट गया। इसकी चपेट में आने से गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही महिला व मासूम बच्चा घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कलदरी निवासी कमला देवी पत्नी रणाराम गरासिया व उसका छोटा बच्चा गांव जाने के लिए बस स्टैण्ड पर बैठे थे। तभी सिरोही से पिण्डवाड़ा की तरफ जा रहा अन्नपूर्णा वाहन का संतुलन बिगडऩे से महिला के ऊपर पलट गई। वाहन में खाद्य सामग्री के कट्टे भरे थे। इससे महिला का पांव फ्रेक्चर हो गया व बच्चा भी घायल हो गया। वाहन चालक मौके से भाग गया। बाद में दोनों घायलों को एम्बूलेंस से जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया।
महिला तड़पती रही, लोग वीडियो बनाते रहे
सोशल मीडिया पर छाने की ललक इस दुर्घटना के दौरान भी दिखी। लोग घायल महिला का वीडियो तो बनाते रहे पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था किसी ने नहीं की। एम्बूलेंस आने तक लोग तमाशबीन बने रहे और महिला दर्द से कराहती रही।