
sirohi
गणतंत्र दिवस पर भामाशाहों को शाला मित्र सम्मान
सिरोही. शहर समेत जिले के सरकारी स्कूलों में सहयोग देने वाले भामाशाहों को गणतंत्र दिवस पर शाला मित्र सम्मान से नवाजा जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार इनका ब्लॉक एवं जिलास्तर पर सम्मान किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से भामाशाहों की सूची तैयार कर निदेशालय भेजी जा रही है।
यह होगी पात्रता
प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय में १ से १० लाख की सहायता देने वाले का जिला और 5 हजार से एक लाख रुपए के बीच तक सहयोग करने वालों का पंचायत समिति स्तर पर सम्मान होगा। योजना के तहत पहला सम्मान समारोह २६ जनवरी २००२ को किया था। अब दूसरा सम्मान २६ जनवरी २०१८ को होगा।
वंचित भी होंगे शामिल
वर्ष २०१८ में उनभामशाहों को लिया है, जिन्होंने १ जनवरी से ३१ दिसम्बर २०१७ तक जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नकद या अन्य सहयोग किया है। जनवरी से दिसम्बर २०१६ के ऐसे भामाशाह जिनका सम्मान नहीं किया, उनको भी चयनित किया जाएगा।
&जिला स्तर पर ७ तथा ब्लॉक स्तर पर ३३ भामाशाहों के आवदेन आए हैं।इन्हें सम्मानित किया जाएगा।
रामकृष्ण गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, सिरोही
शाला दर्पण अपडेट में सिरोही तीसरे पायदान पर
सिरोही. जिले के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में संचालित योजना व गतिविधियों की सूचना शाला दर्पण पर अपडेट करने में सिरोही जिला १४९.५३ अंक लेकर तृतीय स्थान पर है। संस्था प्रधानों की ओर से समय-समय पर सूचना अपडेट की जा रही है लेकिन कुछ ऐसेभी स्कूल हैं जो अभी समय पर सूचना अपडेट नहीं कर रहे हैं। शिक्षा अधिकारियों ने संस्था प्रधानों की बैठक लेकर सूचना अपडेट करने के निर्देश दिए हैं अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चूरू जिला १५४.९४ नम्बर लेकर प्रथम स्थान पर है। वहीं हनुमानगढ़ १५१.०१ नम्बर लेकर दूसरे स्थान पर चल रहा है। जालोर १४०.१४ अंक लेकर १६वें व पाली १२९.६६ अंक लेकर २५वें स्थान पर है। शाला दर्पण एक ऐसा पोर्टल हैं जिससे स्कूलों में गतिविधियों, विद्यार्थियों की संख्या, समस्या, आदि की जानकारी संबंधित अधिकारी को शीघ्र मिल जाती है। रमसा के एडीपीसीओ अशोक व्यास ने कहा कि अव्वल आने के प्रयास किए जा रहे हैं।
&शाला दर्पण में समस्त मॉड्यूल की जल्द पूर्ति के लिए संस्था प्रधानों को सूचित किया जिससे रैंकिंग में सुधार हो रहा है।
राजीव पूनिया, कार्यक्रम अधिकारी, रमसा
Updated on:
19 Jan 2018 11:07 am
Published on:
19 Jan 2018 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
