
सिरोही/पिण्डवाड़ा। राजस्थान के सिरोही जिले में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश पिण्डवाड़ा में मंगलवार रात को थाने से चंद कदम दूर लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ ले गए। इसमें 20 लाख रुपए थे। कार में सवार होकर आए बेखौफ बदमाशों ने पहले एटीएम के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे किया और फिर शटर को तोड़कर रुपए से भरे एटीएम को उखाड़ ले गए।
बदमाशों ने एटीएम लूटकर ले जाने की घटना को करीब 12 मिनट में अंजाम दिया। एटीएम तोड़ने की आवाज सुनकर जागे बैंक के सुरक्षाकर्मी ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश हथियार लहराते हुए एटीएम को वाहन में डालकर फरार हो गए। सुरक्षा गार्ड का कहना है कि घटना की सूचना देने के लिए तत्काल 100 नंबर पर फोन किया, लेकिन किसी ने उठाया नहीं।
यह भी पढ़ें : 15 मिनट में 10 लाख से भरे एटीएम को उखाड़ ले गए बदमाश
बाद में सूचना पाकर पिण्डवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लुटेरे मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक लुटेरे करीब 5 से 6 थे। पिण्डवाड़ा के डीएसपी जेठू सिंह ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे आधा दर्जन बदमाश बोलेरो कार में सवार होकर आए और बैंक के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे करने के बाद पहले शटर को तोड़ा और फिर एटीएम को उखाड़कर कार में डाल ले गए। इस पूरे घटनाक्रम को महज 12 मिनट में अंजाम दिया है।
Published on:
01 Dec 2022 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
