
Sirohi road accident
Sirohi Bahrighata Road Accident : राजस्थान के सिरोही जिले के बाहरीघाटा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। पुणे से पोकरण जा रही एक निजी बस ने आगे चल रहे एक ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 18 की हालत बेहद नाजुक है। करीब 40 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि निजी ट्रेवल्स की बस में करीब 70 यात्री थे। सड़क दुर्घटना के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया। कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस चालक की लापरवाही उजागर हो रही है। एसआई पूराराम ने बताया कि पुणे महाराष्ट्र से निजी ट्रेवल्स की बस 70 यात्रियों को लेकर पोकरण जा रही थी। बस चालक बस को तेज रफ्तार में चला रहा था। बस के आगे एक ट्रेलर भी चल रहा था। बाहरीघाटा के पास बस ने आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी।
बस की रफ्तार तेज, टक्कर के बाद सो रहे लोग सड़क पर जा गिरे
एसआई पूराराम ने आगे बताया कि बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेलर को टक्कर मारने के बाद बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। बस के केबिन में सो रहे लोग केबिन से निकलकर बाहर सड़क पर जा गिरे थे। हादसे में बस चालक तथा उसके पास बैठे व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट आई है।
यह भी पढ़ें - Indian Railway : दौसा में आधी मालगाड़ी आउटर सिग्नल के पार हुई, बाकी आधी का क्या हुआ जानें, मचा हड़कम्प
घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर पूरा राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बस दुर्घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे में घायल सभी यात्रियों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
यह भी पढ़ें - भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, जानें 11 मृतकों के नाम
Updated on:
15 Sept 2023 04:52 pm
Published on:
15 Sept 2023 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
