19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां फरिश्ता बनकर आई कलक्टर, महिलाएं सरपंच से बोली- ऐसी खुशी छायी जैसे दिवाली हो

IAS Shubham Chaudhary: महिलाओं ने जिला कलक्टर का आभार जताया। महिलाओं ने सरपंच अलका रावल से कहा कि घरों में इस तरह खुशी छायी है जैसे दीवाली आई हो।

less than 1 minute read
Google source verification
ias shubham choudhary

सिरोही/नया सानवाड़ा। भूराराम कॉलोनी वासियों के लिए जिला कलक्टर शुभम चौधरी ( IAS Shubham Chaudhary ) के साथ पिण्डवाड़ा प्रशासन फरिश्ता बनकर आए। जिस कॉलोनी में लबे समय से पानी नहीं आ रहा था, उस कॉलोनी में गुरुवार दोपहर बाद नलों से पानी बरस रहा था। इस पर जोगीवास के साथ अन्य गली-मौहल्लों में खुशी का ठिकाना नहीं था।

कॉलोनी की महिलाओं ने सिरोही जिला कलक्टर का आभार जताया। महिलाओं ने सरपंच अलका रावल से कहा कि घरों में इस तरह खुशी छायी है जैसे दीवाली आई हो। नलों पानी देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला।

ग्रामीण डुटाराम जोगी व महिलाओं ने बताया कि जनसुनवाई में सरपंच व महिलाओं की ओर से समस्या से अवगत कराने पर जिला कलक्टर के निर्देश पर तत्काल समस्या का समाधान हुआ है। गौरतलब है कि भूराराम कॉलोनी में आंगनबाड़ी केन्द्र का बुधवार को जिला कलक्टर ने निरीक्षण किया था। इस दौरान महिलाओं ने पानी की समस्या के बारे में बताया था।

जिस पर गुरुवार को पीएचडी से आए रान सिंह व जेईएन जितेन्द्र चौधरी ने कॉलोनी में घर-घर जाकर पानी की समस्या को जाना। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कॉलोनी वासियों की समस्या को जानकर कार्य शुरू किया। दोपहर बाद जलदाय विभाग की मेहनत का नतीजा देखने को मिला और लोगों के घरों में नल में से जल आया।

इधर, सरपंच अलका रावल ने बताया कि भूराराम कॉलोनी में दस परिवारों को कनेक्शन नहीं मिलने पर उच्च अधिकारियों से बात कर शीघ्र कनेक्शन दिलवाने का भी आश्वासन दिया। हालांकि कई जगह पाइप लाइन लीकेज होने से पानी व्यर्थ भी बहता रहा।