18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही रोजगार कार्यालय में मात्र आंकड़ों का खेल

युवा बोले- नहीं मिला रोजगार - जिम्मेदार बोले- दे रहे हैं अवसर

2 min read
Google source verification
Sirohi Employment Office

Sirohi Employment Office

सिरोही से भरत कुमार प्रजापत की रिपोर्ट...

- 2014 से अब तक केवल 6967 बेरोजगारों का ही पंजीयन हुआ है।

सिरोही. सरकारी रोजगार कार्यालय मात्र औपचारिकता कर बेरोजगारों के साथ मजाक कर रहे हैं। कुछ कम्पनियां रोजगार मेलों में आती हैं और फॉर्म भरकर ले जाती हैं। अधिकांश को रोजगार संबंधी सूचना के कॉल तक नहीं आते हैं। कार्यालय का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण आंकड़े वास्तविकता से परे हैं। आंकड़े की अगर बात करें तो जनवरी 2014 से अब तक केवल 6967 बेरोजगारों का ही पंजीयन हुआ है। सिरोही जिले में हर साल हजारों युवा डिग्री प्राप्त कर बेरोजगार घूमते हैं।
जिम्मेदार बताते हैं कि शिविरों के माध्यम से अब तक 5171 युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन किया लेकिन राजस्थान पत्रिका ने जब पड़ताल की तो कुछ और ही स्थिति सामने आई। विभाग जिन बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा कर रहा है, वे कुछ और ही बता रहे हैं। युवाओं ने बताया कि शिविर में अधिकांश कम्पनियां केवल फॉर्म लेती हैं लेकिन रोजगार कोई नहीं देता है। कभी बुलाते हैं तो शर्तें बदल जाती हैं। ऐसे में रोजगार कार्यालय से जानकारी लेने की इच्छा भी नहीं होती।
युवाओं की पीड़ा ...
- विक्रम कुमार ने बताया कि ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता था तब पंजीयन करवाया था। आज तक किसी का फोन नहीं आया।
- सुरेश कुमार ने बताया कि कई बार शिविर में जाकर जॉब के लिए कम्पनियों में आवेदन किया लेकिन आज तक कोई फोन भी नहीं आया।
- वेलाराम ने बताया कि शिविर में योजना की जानकारी ही देते हंै। जॉब नहीं देते हैं। कम्पनियां फार्म जरूर लेती हैं। बाद में सेवा शर्तें तक बदल जाती हैं।
- मुकेश कुमार ने बताया कि रोजगार विभाग से कोई सहयोग नहीं मिला है। खुद के प्रयास से आबूरोड में जॉब पर लगा हूं। पंजीयन तो बहुत पहले करवाया था।
इन्होंने बताया...
शिविर लगा कर बेरोजगारों को अवसर प्रदान कर रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता भी दे रहे हैं।
- आनंद कुमार सुथार, जिला रोजगार अधिकारी, सिरोही


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग