
आबूरोड के क्यारा स्कूल में की गई पोषाहार सामग्री की आपूर्ति।
आबूूरोड. मुदरला के क्यारा व आसपास के विद्यालयों में पांच माह बाद पोषाहार सामग्री की आपूर्ति की गई। गुरुवार को वितरण फर्म के वाहन से क्यारा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में राशन सामग्री भेजी गई।
राजस्थान पत्रिका में गुरुवार को 'पांच माह से स्कूलों में नहीं पोषाहार की आपूर्तिÓ शीर्षक से प्रकाशित समाचार में बताया गया था कि कई विद्यालयों में समय पर राशन सामग्री की आपूर्ति नहीं हो रही है। प्रशासनिक अमला भी ध्यान नहीं दे रहा है। इसके बाद विभाग ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उल्लेखित विद्यालयों में पोषाहार सामग्री की आपूर्ति कर दी गई। क्यारा स्कूल के प्रधानाचार्य कमलकिशोर पुरोहित ने बताया कि स्कूल में तेरह बोरी चावल व पंद्रह बोरी गेहूं की आपूर्ति की गई है। वहीं बांधफली राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तीन बोरी गेहूं-तीन बोरी चावल, मुदरला विद्यालय में सात बोरी गेहूं व पांच बोरी चावल, गोरा अंगारिया फली स्कूल में दो-दो बोरी चावल व गेहूं की आपूर्ति हुई है। मोरडू विद्यालय में शुक्रवार को आपूर्ति का आश्वासन दिया है।
अब भी कई विद्यालय ऐसे हैं जहां समय पर पोषाहार सामग्री नहीं भेजी जा रही है। क्षेत्र में राशन सामग्री वितरण कार्य की मॉनिटरिंग करना ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी है, पर गत दो माह से आबूरोड में पद ही रिक्त है। एबीईईओ को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। ऐसे में मॉनिटरिंग कार्य प्रभावित होना लाजिमी है।
इन्होंने बताया ...
फर्म को कार्य में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में नए ठेकेदार को वितरण कार्य में समय लग रहा था। मुदरला व अन्य स्कूलों में पोषाहार सामग्री वितरित कर दी गई है।
- हेमाराम पुरोहित, कार्यवाहक बीईईओ, आबूरोड
भालू के हमले में एक जना गंभीर घायल
माउंट आबू . शंकरमठ परिसर में रात्रि चौकीदारी कर रहे माउंट आबू निवासी शंकरलाल पुत्र जोराराम (५०) पर भालू ने आक्रमण कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भालू ने आंखों, सिर के अगले भाग, नाक, होठों से लेकर शरीर के कई हिस्सों पर दांत व पंजे मारकर चमड़ी उधेड़ दी। शंकरलाल के चिल्लाने पर लोग एकत्र हो गए। शोर मचाकर व पत्थर मारकर मुश्किल से भालू से छुड़वाया और ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया गया।
गर्माने लगी माउंट आबू की वादियां
माउंट आबू . सूरज के तीखे तेवरों के प्रभाव से गुरुवार को पर्यटन स्थल की शीतल वादियां भी गर्म रहीं। अधिकतम तापमान ३४.६ व न्यूनतम २२.२ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर में दुपहिया वाहन चालकों को मुंह पर कपड़ा लपेटकर निकलना पड़ा। सवेरे-शाम ठंडी हवा ने पर्यटकों को आनंदित किया।
माउंट आबू में आज बिजली बंद रहेगी
माउंट आबू. यहां शुक्रवार को ११ केवी फीडर शिवाजी मार्ग की मरम्मत व रखरखाव को लेकर सवेरे आठ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक शिवाजी मार्ग, सीआरपीएफ मुख्य परिसर, सब्जी मंडी, सनसेट, माचगांव, टेक्सी स्टेंड, राजेंद्र मार्ग, कुम्हारवाड़ा, गोरा छपरा, ढुंढई, अंबेडकर कॉलोनी, म्युनिसीपल कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, जनता कॉलोनी आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी डिस्कॉम सहायक अभियंता शंभुसिंह राव ने दी।
Published on:
04 May 2018 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
