2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइसेंस एक, दुकानें दो: गोदाम में चल रही अंग्रेजी शराब की दुकान

-रामपुरा का मामला

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi

सिरोही. लाइसेंस एक और शराब की दुकानें चल रही दो। सिरोही जिले के रामपुरा में कुछ ऐसा ही हो रहा है। यहां शराब की अधिकृत दुकान तो एक है लेकिन निकट स्थित गोदाम तक को शराब की दुकान बना दिया गया है। यहां धड़ल्ले से शराब बेची और परोसी जा रही है।
आबकारी नियमों के मुताबिक एक लाइसेंस पर दो दुकानें कतई नहीं चलाई जा सकती। लेकिन रामपुरा में नियम सरेआम तोड़े जा रहे हैं। यहां एक लाइसेंस से दो दुकानें चलाई जा रही हैं। एक गांव में और दूसरी स्टेट हाइवे के निकट कैबिन में। दोनों ही दुकानों के पास सूचना बोर्ड तक लगा रखे हैं। जिसमे साफ तौर पर लिखा है कि यहां अंग्रेजी शराब मिलती है। दोनों ही जगह पर गोदाम का जिक्र तक नहीं है। यानी जिस जगह को गोदाम के लिए लिया गया है वहां भी अंग्रेजी शराब बेची जा रही है।

गोदाम का उपयोग किसलिए...
जानकार बताते हैं कि गोदाम का उपयोग सिर्फ शराब के स्टोरेज के लिए किया जा सकता है। यहां शराब बेचना-खरीदना कानूनन गलत है। गोदाम से शराब बेचते पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

इनका कहना है
रामपुरा में एक ही दुकान है। एक अलग से गोदाम आवंटित किया हुआ है। यदि गोदाम से भी शराब बेच रहा है तो गलत है। ऐसा होने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-मोहनराम पुनिया, आबकारी अधिकारी, सिरोही

ग्यारह तक सुधारें गलतियां
सिरोही. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना २०१७-१८ में जिले के समस्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के आवेदन कमी के कारण पैंडिंग हैं। इसके मोबाइल पर मैसेज भी आ चुके हैं। विद्यार्थी इ-मित्र पर जाकर ११ मई तक ऑनलाइन गलतियां सुधार सकते हैं।

विद्यार्थी मंच की बैठक
सिरोही. राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच की बैठक प्रदेश प्रभारी सुरेन्द्र सिंह परावा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि मंच का उद्देश्य छात्रहित, समाज व राष्ट्र सेवा है।हितेश, संजय रावल को सिरोही तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान तेजवीरसिंह, पिंटू राव, लादूराम विश्नोई, योगेश, धीरेन्द्रसिंह, चिराग रावल, मुकेश प्रजापत, मंथन रावल, हिमांशु रावल, यश रावल, बजरंग सिंह शेखावत, पंकज, सुरेश आदि मौजूद थे।