21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका के चेंजमेकर : जनता ही आगे लाए सर्वमान्य जनप्रतिनिधि

बदलाव के नायक महाअभियान पर परिचर्चा

2 min read
Google source verification
sirohi

रेवदर में सेंजमेकर कार्यक्रम मेंं वार्ता करते शहरवासी।

रेवदर. स्वच्छ राजनीति के लिए जनप्रतिनिधियों की साफ छवि, समाजसेवा की भावना व साहसिक होना आवश्यक है। जनता का प्रतिनिधि समाजसेवा की बजाय अन्य सोच रखेगा तो शायद वह जनता का भला कभी नहीं कर सकेगा। कस्बे के पंचायत समिति सभा भवन में मंगलवार को पत्रिका के चेंजमेकर-बदलाव के नायक, स्वच्छ करें राजनीति महाअभियान पर परिचर्चा में ये विचार सामने आए। इसमें चेंजमेकर ने उत्साह के साथ राजनीति में बदलाव के लिए प्रतिक्रियाएं दीं।

जाति के आधार पर चयन नहीं
जन प्रतिनिधि का चयन जाति के आधार पर नहीं हो। शैक्षणिक स्तर ऊंचा हो। आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए जिससे हर वर्ग को लाभ मिले। राजनेता मतदाता की सुनने वाला हो।
- सुरेन्द्र सिंह देवड़ा, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन

आरक्षण की समीक्षा हो
वार्ड पंच से राष्ट्रपति तक उच्च शैक्षणिक योग्यता जरूरी है। आरक्षण का लाभ दूसरी बार एक परिवार को नहीं मिले तथा जनप्रतिनिधि आरटीआई के दायरे में आने चाहिए। आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए।
- ब्रजमोहन शर्मा, शारद संस्था

ईमानदार लोग राजनीति से दूर
जनप्रतिनिधि शिक्षित तथा साहसिक हो जिससे वह सदन में क्षेत्र की समस्याओं को रख सके। राजनीतिक में आरक्षण हावी नहीं हो, आज ईमानदार व सही व्यक्ति राजनीति से दूर होता जा रहा है, उसे आगे लाना होगा।
- विक्रम शर्मा, विकास अधिकारी, एलआईसी

वंशवाद पर लगाम लगे
राजनीति में वंशवाद पर लगाम लगे तथा चुनाव लडऩे की उम्र तय हो ताकि युवाओं को मौका मिले। एक समय में राजनीति में अच्छे लोग थे लेकिन अब राजनीति पैसों का खेल हो गई है।
-कीर्तिमान सिंह देवड़ा, समाजसेवी

चुनावी घोषणाओं को पूरा करें
राजनीति में बदलाव की आवश्यकता है, आने वाले राजनेता को किसानों की समस्या पर ज्यादा ध्याना देना चाहिए तथा जनप्रतिनिधि चुनावी घोषणाओं को पूरा करें।
-सवाराम चौधरी, भाकिसं, पाली विभागाध्यक्ष

बेदाग छवि वाला हो
जनप्रतिनिधि बेदाग व ईमानदार छवि वाला होना चाहिए। आरक्षण आर्थिक आधार पर सभी वर्गों को मिले। शिक्षित व योग्य महिलाओं को आगे लाना होगा।
- अरविन्द पुरोहित, पूर्व जिलाध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन

पत्रिका की पहल सराहनीय
क्षेत्रवाद व जातिवाद आधारित चुनावों से सर्वांगीण विकास की कल्पना बेनामी है। जरूरत है कि नेता जनहित के कार्य करे, ईमानदार हो व जनता ही आगे लाए। पत्रिका की पहल सराहनीय है।
- प्रवीणदान चारण, अधिवक्ता

युवा शक्ति सक्रिय हो
युवा शक्ति को आगे लाना होगा, जनप्रतिनिधियों की राजनिति में उम्र तय हो ताकि युवाओं को मौका मिले। शैक्षणिक योग्यता तय हो। जनप्रतिनिधि आरटीआई के दायरे में हों। पत्रिका का अभियान बदलाव की कहानी लिखेगा।
-हरीश दवे, सामाजिक कार्यकर्ता


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग