20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसाः ट्रक व कार की भिडंत के बाद पलटा ट्रक, कार सवार तीन की मौत

सिरोही जिले के सदर थाना क्षेत्र के आबूरोड-सरूपगंज फोरलेन पर हनुमान टेकरी कट के पास एक ट्रक व कार के बीच हुई जोरदार भिडंत के बाद ट्रक सड़क के नीचे जाकर पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Sirohi Road Accident: 3 people killed Truck and car collision

आबूरोड (सिरोही)। सदर थाना क्षेत्र के आबूरोड-सरूपगंज फोरलेन पर हनुमान टेकरी कट के पास रविवार दोपहर एक ट्रक व कार के बीच हुई जोरदार भिडंत के बाद ट्रक सड़क के नीचे जाकर पलट गया। वहीं कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। भीषण दुर्घटना में कार सवार एक महिला समेत तीन जनों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य की स्थिति भी गम्भीर होने से दोनों मरीजों को तलहटी ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची व परिजनों को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचित किया।

फोरलेन पर रविवार दोपहर सरूपगंज की तरफ से पालनपुर जा रही कार को सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गया। मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने कार से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। दुर्घटना में कार चालक कोटा निवासी हेमाराम, कार सवार शिवगंज हाल महाराष्ट्र के पुणे निवासी प्राची ओसवाल (15) पुत्री प्रवीण व आशा ओसवाल पत्नी प्रवीण, घेवरचंद ओसवाल पुत्र भीमा, लीला देवी पत्नी घेवरचंद गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए ग्लोबल अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़ें : एक ही घर से उठी तीन अर्थियां, मचा कोहराम, घरों में चूल्हा नहीं जला

इनमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों में से लीला देवी व प्राची ने ट्रोमा सेंटर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य घायलों की स्थिति गम्भीर होने से उन्हें उच्च स्तरीय अस्पताल रेफर किया गया। सदर पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शवों को मोर्चरी में रखवाया। सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि दुर्घटना में तीन जनों की मौत हो गई है। दो गम्भीर घायल है। मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : जमानत पर छूटे प्रेमी ने की प्रेमिका के भाई की हत्या, मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

ब्लैक स्पॉट बना हनुमान टेकरी कट
फोरलेन पर हनुमान टेकरी कट हादसों का ब्लैक स्पॉट बना हुआ है। यहां पिछले कुछ महीने में दो दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है। इन दुर्घटनाओं में कई लोग जान भी गंवा चुके हैं। स्थानीय विधायक-सांसद व राज्यसभा सांसद की ओर से भी कट पर ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कट पर आवागमन अधिक होने के बावजूद जिम्मेदारों की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।