17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही: दिनभर लगी रही सावन की झड़ी

माउंट आबू में 32 घंटों में 5 इंच पानी बरसा दो दर्जन बांधों में पानी की आवक जारी

2 min read
Google source verification
सिरोही: दिनभर लगी रही सावन की झड़ी

सिरोही: दिनभर लगी रही सावन की झड़ी

सिरोही. जिले के कई हिस्सों में मंगलवार को सावन की झड़ी लगी रही। जमकर बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी झलकती साफ नजर आइ। रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहने से वातावरण में ठंडक घुल गई। जिले में शाम चार बजे तक समाप्त बत्तीस घंटों में सर्वाधिक वर्षा माउंट आबू में 130 एमएम यानी 5 इंच से ज्यादा रिकार्ड की गई। माउंट आबू की नक्की झील ओवर-फ्लो हो गई। जिले के अधिकतर बरसाती नालों व नदियों में पानी का बहाव जारी है। बारिश के कारण अभी तक कहीं से किसी भी तरह की अपि्रय वारदात होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

सोमवार की रात को शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार को भी देर शाम तक रुक-रुककर जारी रहा। बारिश के कारण अधिकतर लोग को घरों में ही दुबके रहे। सावन की झड़ी से छातों, रैनकोट, तिरपाल आदि की बिक्री में उछाल आ गया है।

32 घंटों में कहां कितनी बारिश

(मंगलवार शाम 4 बजे तक, कंट्रोल रूम के अनुसार)

माउंट आबू 130.0 एमएम

पिण्डवाड़ा 41.0 एमएम

आबूरोड 30.0 एमएम

सिरोही 43.0 एमएम

रेवदर 47.0 एमएम

देलदर 23.0 एमएम

शिवगंज 87.0 एमएम

मानसून में अब तक कुल बारिश

(मंगलवार सुबह 8 बजे तक)

माउंट आबू 856.0 एमएम

पिण्डवाड़ा 386.0 एमएम

आबूरोड 367.0 एमएम

सिरोही 187.0 एमएम

रेवदर 199.0 एमएम

देलदर 280.0 एमएम

शिवगंज 207.0 एमएम

ऐसा रहा सिरोही का मौसम

-26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान

-25 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान

-97 प्रतिशत हवा में आद्र्रता

-11 किमी प्रति घंटा हवा की रफ्तार

23 बांधों में आया पानी

मंगलवार सुबह आठ बजे तक जिले के कुल 23 बांधों में पानी की आवक दर्ज की गई। जिनमें पिण्डवाड़ा तहसील का वेस्ट बनास, भूला, कादम्बरी, वासा, सरूपसागर, वालोरिया, गंगाजली, केर व मांडवाड़ा बांध, सिरोही का अणगौर, धान्ता व निम्बोड़ा बांध, रेवदर का टोकरा, उड़वारिया व करोड़ीध्वज बांध, शिवगंज का ओडा व गोडा़णा बांध तथा आबूरोड का बगेरी, गिरवर, कुई सांगणा, चिनार, महादेव नाला व वाजणा बांध शामिल है।