6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पार्टी के बाद दामाद अपनी सास को लेकर फरार, मामला दर्ज

उपखण्ड क्षेत्र के सियाकरा गांव में दामाद की ओर से 4 बच्चों की मां अपनी सास को लेकर फरार होने के मामले में थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Son-in-law absconded with his mother-in-law in Sirohi

रेवदर (सिरोही)। उपखण्ड क्षेत्र के सियाकरा गांव में दामाद की ओर से 4 बच्चों की मां अपनी सास को लेकर फरार होने के मामले में थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ है। ससुर रमेश पुत्र नेकाराम पाउवा जोगी निवासी सियाकरा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक रमेश ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री किसना की शादी मामावली निवासी नारायण पुत्र रूपा जोगी के साथ हुई थी। 30 दिसम्बर को दामाद नारायणलाल अपने ससुराल सियाकरा आया। यहां ससुर और दामाद दोनों ने मिलकर शराब की पार्टी की। शराब पीने के बाद दामाद अपनी सास को लेकर फरार हो गया। 31 दिसम्बर को सुबह 4 बजे उसके ससुर की नींद खुली तो उसका जमाई व उसकी पत्नी घर से गायब थे।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका को परिजनों के साथ जाते देख युवक थाने में ही गश खाकर गिरा और फिर...

रमेश ने इधर-उधर पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। ससुर ने अपनी पत्नी को भगा कर ले जाने का मामले में अनादरा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है। अनादरा थानाधिकारी बलभद्रसिंह ने बताया कि रमेश की रिपोर्ट के आधार पर उसके दामाद के विरूद्ध उसकी पत्नी को भगा ले जाने की गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारम्भ की है। जांच गहनता से की जा रही है।

यह भी पढ़ें : पसंद के लड़के से नहीं कराई शादी तो अकेली घर से निकली, परिजनों पर लगाया गंभीर आरोप