14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत पर नहीं जाने पर डांटा, कलयुगी पुत्र ने पिता की पीठ में छुरी घोंप कर दी हत्या

थानाधिकारी दर्शनसिंह राठौड़ ने बताया कि बदाराम पुत्र भगाराम गरासिया ने अपने पुत्र पदमा को खेत पर गेहूं काटने के लिए चलने को कहा। नहीं चलने पर उसे डांटा। इस पर उसने पिता की हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Murder in Abu Road

राजस्थान के आबूरोड के सदर थाना क्षेत्र के भाक्योरजी में रविवार को पुत्र ने अपने पिता की पीठ में छुरी घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। थानाधिकारी दर्शनसिंह राठौड़ ने बताया कि भाक्योरजी निवासी 50 वर्षीय बदाराम पुत्र भगाराम गरासिया ने अपने 20 वर्षीय पुत्र पदमा को खेत पर गेहूं काटने के लिए चलने को कहा। नहीं चलने पर उसे डांटा।

पिता की डांट से हुआ गुस्सा

पिता की डांट से वह गुस्सा हो गया। उसने घर पर पिता बदाराम की पीठ में छुरी घोंप दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनाें को सौंप दिया। वहीं दूसरी तरफ रीको थाना पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल अंतर्गत शराब तस्करी प्रकरण में छह माह से फरार 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत के अनुसार गत वर्ष एक सितंबर को मावल चौकी पर ट्रक कंटेनर में चंडीगढ़ निर्मित शराब के 1003 कर्टन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।

यह वीडियो भी देखें

आरोपी बालोतरा जिले के सिणधरी क्षेत्र निवासी चूनाराम पुत्र मुकनाराम जाट मौके से फरार हो गया था। उसे गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दी गई। गिरफ्तारी नहीं होने पर उस पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम घोषित किया। तलाशी के दौरान उसके कोलकाता होने का पता लगा। वहां से चूनाराम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। वह जगह बदलकर छह माह से फरारी काट रहा था। कार्रवाई टीम में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत, कांस्टेबल चौखाराम, मांगीलाल व रामचंद्र शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-गुलाल लगाने पर मना किया तो लाइब्रेरी में छात्र की गला दबाकर हत्या, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने