20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन वर्ष से सूखी पड़ी मोरडू की भूतल टंकी, पेयजल के लिए आदिवासी होते हैं परेशान

- मोरडू गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित टंकी में पानी का इंतजार, पंचायत प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

2 min read
Google source verification
आबूरोड

आबूरोड

आबूरोड. समीपवर्ती मुदरला पंचायत के मोरडू गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास बनी भूतल टंकी करीब तीन वर्ष से सूखी पड़ी है। वाशिंदों की ओर से कई बार पंचायत व पंचायत समिति प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद टंकी को शुरू नहीं करवाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
पूर्व सरपंच कलाराम ने बताया कि टंकी पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी है। टंकी में पानी शुरू करवाने के लिए ग्रामीणों ने लिखित व मौखिक रूप से कई बार अवगत करवाने के बावजूद क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदलवाकर टंकी को शुरू नहीं किया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को दूरदराज के हैंडपम्पों से पानी लाने को विवश होना पड़ रहा है।
कई हैंडपम्प भी छोड़ रहे है हवा
गांव में कई हैंडपम्प खराब होने से भी लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकने को विवश होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आसपास खराब पड़े हैंडपम्पों के कारण पेयजल के लिए दूर दराज के लिए कृषि कुओं पर जाना पड़ता है, इसके बावजूद पंचायत प्रशासन की ओर से हैंडपम्पों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जाता है।
व्यर्थ बह रहा सैकड़ो लीटर पानी
समीपवर्ती विजासनी के पास जलदाय विभाग के जलापूर्ति कुओं के पास रोजाना सैकड़ों लीटर पानी लीकेज के कारण व्यर्थ बह जाता है। एक तरफ जहां कई इलाके पानी के लिए तरस रहे हैं, वहीं विभाग की लापरवाही से यहां पानी व्यर्थ बह रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
15 किलोमीटर निकाली मोटरसाइकिल रैली
- ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जागरूक
आबूरोड. सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) अनूपसिंह एवं विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह सांदु की अगुवाई में रविवार को तलहटी से बाईक रैली निकाली गई। जो मोरडु, आमथला, मुदरला होती हुई किवरली, डेरना, एवं देलदर तक पहुंची लगभग 15 किलोमीटर की दुरी कर देलदर पहुची रैली का ग्रामीणों ने स्वागत किया। तहसीलदार ने ग्रामीणों को ७ दिसम्बर को मतदान करने की अपील की तथा उपस्थित ग्रामीणो को शपथ भी दिलवाई। रैली के दौरान कई ग्रामीणो एवं आमजन ने फोटो एवं विडीयो ग्राफी का मजा लिया। रैली में ब्लॉक समव्यक वीरेन्द्र त्रिवेदी, सुपरवाईजर बसंतकुमार, पन्नालाल पुरोहित, ललित मोरवाल, आर.आई चुन्नीलाल पुरोहित, भंवरसिंह मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग