
मंडार(सिरोही)। मंडार-सिरोही मेगा हाइवे पर सोनेला मगरीवाडा के बीच विकट मोड़ पर गुरुवार शाम को दो ट्रेलरों की भिड़ंत होने से चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। भिड़न्त इतनी जोरदार थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। चालक का शव छिन्न भिन्न होकर सड़क पर बिखर गया। जबकि दूसरे चालक के एक हाथ, पैर तथा सिर में चोट आई है।
सूचना मिलते ही मंडार से 108 एम्बुलेंस व थाना प्रभारी भंवरलाल, हैड कांस्टेबल गणेशाराम, सोनाराम तथा कांस्टेबल ओम प्रकाश विश्नोई, अनिरुद्ध सिंह सोढा, गीता राम मीना सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मृतक चालक के बिखरे शव को एकत्र कर मोर्चरी में रखवाया तथा गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रैफर किया गया।
यह भी पढ़ें : ट्रेन के आगे कूदकर युवक-युवती ने की आत्महत्या
थाना प्रभारी ने बताया कि एक ट्रेलर रेवदर की ओर से सफेद पावडर भरकर मंडार की ओर आ रहा था। जबकि, दूसरा टाइल्स से भरा ट्रेलर मंडार की तरफ से रेवदर की ओर जा रहा था। सोनेला के आगे विकट मोड़ पर बनी पुलिया पर दोनों ट्रेलरों की आमने-सामने जबरदस्त भिडन्त हो गई। दोनों वाहनों के आगे से परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें : गैंगस्टर रितिक बॉक्सर से पूछताछ में हुआ यह बड़ा खुलासा
चालक शाहपुरा, जयपुर निवासी कमलेश सैनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, दूसरे वाहन का चालक श्रीमाधोपुर सीकर निवासी दीपक कुमार पुत्र रमेश कुमार सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से मंडार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रैफर कर दिया। मृतक का शव मोर्चरी में रखवा उनके परिजनों को सूचना दी।
Published on:
23 Mar 2023 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
