scriptWeather News: Pics Of Severe Cold In Rajasthan, Temperature Is Minus | Rajashan में कड़ाके की ठंड: यहां लगातार 3 दिन से तापमान माइनस में, देखें कंपकंपाने वाली 5 तस्वीरें | Patrika News

Rajashan में कड़ाके की ठंड: यहां लगातार 3 दिन से तापमान माइनस में, देखें कंपकंपाने वाली 5 तस्वीरें

locationसिरोहीPublished: Jan 17, 2023 03:31:55 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

Rajasthan Weather News: राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से छह डिग्री नीचे -6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

rajasthan_weather_news.jpg

माउंट आबू/सिरोही। Rajasthan Weather News: राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से छह डिग्री नीचे -6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिससे लोगों को सर्दी से भारी परेशानियों का सामना करने को मजबूर होना पड़ा। अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा। कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। वहीं जिला मुख्यालय पर भी कडाके की सर्दी से लोग परेशान रहे। जिला मुख्यालय पर सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री पर रहा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.