
sirohi,sirohi
सिरोही.देशभर में लॉक डाउन होने के कारण सभी कार्य बंद हैं। ऐसे में मजदूर वर्ग भी घर पर लॉक है। ऐसे में कुछ मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत मनादर की ओर से शनिवार को जुबलीगंज में मनरेगा कार्य शुरू किया गया।
सरपंच सुमित्रा देवी रावल ने बताया कि शुरुआत में 40 मजदूरों को रोजगार देकर कार्य शुरू किया है। सुबह सभी मजदूरों को लॉक डाउन के नियमों की जानकारी दी। मजदूरों को कार्य मिलते ही चेहरे पर खुशी देखने को मिली। वहां मौजूद महिलाओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से घर पर बैठे रहने से परेशान थे। ऐसे में कार्य पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मनरेगा का समय सुबह 9 से शाम पांच बजे तक रहेगा। वहीं सरपंच ने बताया कि लोगों ने नियमों का सही पालन किया तो मजदूरों की संख्या और बढ़ा दी जाएगी। इस दौरान राजू भाई रावल, उप सरपंच मुकेश राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन मीना, कम्प्यूटर ऑपरेटर महिपालसिंह आदि मौजूद थे।
Published on:
18 Apr 2020 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
