17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती ने जहर खाकर दी जान, मृत्यु से पूर्व कहा- उनको छोडऩा मत

शहर के धोबीघाट स्थित एक युवती ने जहरीली गोली खा ली। तबीयत बिगडऩे पर परिजन युवती को ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां से उसे स्थिति गम्भीर होने के कारण पालनपुर ले जाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
युवती ने जहर खाकर दी जान, मृत्यु से पूर्व कहा- उनको छोडऩा मत

आबूरोड (सिरोही)। शहर के धोबीघाट स्थित एक युवती ने जहरीली गोली खा ली। तबीयत बिगडऩे पर परिजन युवती को ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां से उसे स्थिति गम्भीर होने के कारण पालनपुर ले जाया गया। सोमवार सुबह युवती का उपचार के दौरान दम टूट गया।

पुलिस के अनुसार धोबीघाट चांदमारी रोड निवासी मदनलाल बैरवा पुत्र रामपाल बैरवा ने रिपोर्ट देकर बताया कि पुत्री अंजलि मरमट करीब दस साल पहले कक्षा दसवीं में हाउसिंग बोर्ड मानपुर निवासी कुणाल सैनी पुत्र पूरणमल सैनी के साथ पढ़ाई करती थी। दोनों प्रेम होने पर दो-ढाई वर्ष पूर्व कोर्ट मेरिज करपाली में करीब बीस दिन तक साथ रहे थे।

उसके बाद कुणाल ने अंजलि को यह कहकर घर छोड़ दिया कि उसके बड़े भाई की शादी होने के बाद वह ले जाएगा। इसके बाद रविवार को पता चला कि कुणाल सैनी दूसरी शादी कर रहा है। इस पर अंजलि उसे दुबारा शादी के लिए मना करने गई थी। यह बात कुणाल सैनी, उसके भाई कपिल सैनी व मां इंदिरा सैनी आदि को बताने पर नाराज हो गए।

कपिल ने उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया व उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। शादी के कागज जलाकर मारपीट की। इससे परेशान होकर पुत्री ने जहर खा लिया और शांतिकुंज पार्क के सामने आकर गिर गई।

उसे ट्रोमा सेंटर से पालनपुर ले गए, जहां सुबह उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी अनिलकुमार ने बताया कि मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण कुमार कर रहे हैं।

मृत्यु से पूर्व कहा- उनको छोडऩा मत
पालनपुर अस्पताल में युवती का वीडियो बयान रिकॉर्ड किया गया। उसनेे कहा कि कपिल ने उसे मारा व गला दबाया। कुणाल ने उसे ब्लॉक कर फोन स्विच ऑफ कर दिया। मुझे कुछ हो जाए तो उसे छोडऩा मत।