28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन की लग्न पत्रिका लेकर निकला था शैतानराम, सरेराह पीट-पीटकर मार डाला, गांव में मचा कोहराम

सिरोही जिले में सरेराह हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक जब अपनी बहन की लग्न पत्रिका लेकर अपने जानने वालों को न्यौता देने जा रहा था तो कुछ लोगों ने लाठी से मारकर उसकी हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
photo_2023-05-25_16-58-30.jpg

Demo

सिरोही जिले में सरेराह हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक जब अपनी बहन की लग्न पत्रिका लेकर अपने जानने वालों को न्यौता देने जा रहा था तो कुछ लोगों ने लाठी से मारकर उसकी हत्या कर दी। सिरोही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस मामले में युवक के पिता ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

सिरोही पुलिस ने बताया कि कालंद्री थाना क्षेत्र के जैलागांव में अपनी बहन की शादी की लग्न पत्रिका देने गया था। इस दौरान कालन्द्री निवासी शैतान राम ऊर्फ शैतानराम पुत्र वीराराम वागरी पर लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल शैतानराम को परिजन और अन्य लोग कालन्द्री के अस्पताल लेकर गए। यहां उसे चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।


यह भी पढ़ें : महंगाई राहत कैम्प में आए लोगों की गाडि़यों की हवा निकाली, वे बोले- बताए कहां खड़े करें वाहन

मृतक के पिता वीराराम ने लीलाराम बागरी व दो अन्य के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दी है। उन्होंने बयान में दिया है कि जैला गांव में मंगलवार रात्रि को कालन्द्री निवासी शैतान राम अपनी बहन की शादी की लग्नपत्रिका देने मूलाराम के घर जैला गया था। वहां लीलाराम पुत्र ओबाराम बागरी निवासी जैला ने शैतानराम के सिर पर लाठी से हमला कर दिया।


यह भी पढ़ें : आखिर पकड़े गए बाइक चोरी के आरोपी

तीन के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस कर रही पूछताछ
थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया की रात्रि में सूचना मिलने पर मौके पर जाकर मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। घटना के बाद मृतक के परिजन व समाज के लोग एकत्रित होकर रात्रि में अस्पताल पहुंचे और विरोध जताया। थानाधिकारी मय जाब्ता एवं सेवानिवृत पुलिसकर्मी चोधा राम ने समझाइश कर मामला शांत कराया। अगले दिन की सुबह मृतक के पिता वीराराम ने लीलाराम व दो अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस लीलाराम व उसके पिता को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग