
Sitapur News: सीतापुर में 11 वीं वाहिनी पीएसी के परिसर में अभिनेता अक्षय कुमार का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। हेलीकॉप्टर से जैसे ही अभिनेता निकले...दूर खड़े प्रशंसकों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। वह यहां मैडडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म स्काई फोर्स के लिए पहुंचे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान, निरमत कौर, वीर पहरिया व उत्तर प्रदेश के अन्य कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका में है। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित बताई जा रही है।
बाइक से प्रशंसकों का किया अभिवादन
अक्षय कुमार फिल्म शूटिंग के लिए मंगलवार की शाम छठे दिन हेलीकॉप्टर से सीतापुर पहुंचे थे। उनके आने की सूचना उनके प्रशंसकों को पहले ही मिल गयी थी। जिसके चलते मिस्टर खिलाडी के फैंस बड़ी संख्या में वहां पहले ही पहुंच गए थे। अक्षय कुमार को अपने बीच देखते ही प्रशंसक अक्षय-अक्षय का शोर मचाने लगे।
बाइक से प्रशंसकों के करीब पहुंचे अक्षय
इसके बाद अक्षय कुमार चिर-परचित अंदाज में हाथ लहराकर अभिवादन किया। अक्षय कुमार यहीं तक सीमित नहीं रहे,शूटिंग में प्रयोग होने वाली बाइक पर सवार होकर अपने प्रशंसकों के काफी नजदीक पहुंचकर मुस्कुराहट के साथ हाथ हिलाकर पुनः अभिवादन किया।
Published on:
30 Aug 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
