18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल के मुख्य गेट तक गया आजम का ‌काफिला, विशेष सुरक्षा बैरक में सपा नेता के साथ रहेंगे 3 और कैदी

Azam Khan News: दो जन्‍म प्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल की सजा पाए समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान एक बार फिर सीतापुर जेल भेज दिया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच वह रविवार सुबह 10 बजे के करीब सीतापुर जेल पहुंचे। उनका काफिला जेल के मुख्य गेट तक गया। किसी से बात करने की अनुमति नहीं दी गई।

2 min read
Google source verification
azam khan kept in special security barrack in sitapur jail

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को देर रात यानी 4:40 एम पर रामपुर जिला कारागार से बाहर निकाला गया। कड़ी सुरक्षा के बीच वह रविवार सुबह करीब 10 बजे सीतापुर जेल पहुंचे। उनका काफिला जेल के मुख्य गेट तक गया। किसी से बात करने की अनुमति नहीं दी गई।

सूत्रों के अनुसार, उन्हें जेल की विशेष सुरक्षा बैरक में रखा गया है। इसमें उनके साथ औरतीन कैदी रहेंगे। आजम इससे पहले करीब 26 महीने सीतापुर जेल में निरुद्ध रह चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर 20 मई 2022 को उनकी रिहाई हुई थी।

जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्‍था बढ़ाई
आजम के एक बार फिर सीतापुर जेल में शिफ्ट किए जाने को लेकर राजनीति मायने भी निकाले जा रहे हैं। उधर, जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा कर दिया है। बाहर पहरा बढ़ा दिया गया है। आजम को विशेष सुरक्षा बैरक में रखा गया है।

आजम खान के बड़े बेटे ने जेल में मुलाकात की
बता दें कि दो जन्‍म प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट ने आजम खान, उनकी पत्‍नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम को सात-सात साल की कैद और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद तीनों को रामपुर जेल भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें: 6 माह की बच्ची से रेप करने वाले का एनकाउंटर, भतीजी को खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गया था चाचा

कल आजम खान के बड़े बेटे अदीब ने जेल में तीनों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात प्रशासन को सपा नेता मोहम्मद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को बाहर भेजने का आदेश मिला। इसके बाद रविवार सुबह सपा नेता मोहम्मद आजम खां को सीतापुर और अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल भेजा गया है। रविवार की सुबह पांच बजे के करीब आजम खान को जब जेल से निकाला गया तो उन्‍होंने कहा, 'हमारा एनकाउंटर भी कराया जा सकता है।'