
PC: 'x'
जेल से बाहर निकलने के बाद परिवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आजम खान की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है, और उन्हें जेल के हालातों से राहत नहीं मिल पा रही।
मुलाकात के बाद पत्नी तंजीम फातिमा ने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें अब किसी इंसान पर भरोसा नहीं है उनका विश्वास सिर्फ अल्लाह पर ही है। उन्होंने बताया कि जेल में आजम खान को इलाज की समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है, जबकि उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए विशेष देखभाल की जरूरत है।
बेटे अदीब आजम ने बताया कि जेल में रहना बेहद कठिन है, खासकर ऐसे व्यक्ति के लिए जो पहले से ही कई बीमारियों से ग्रस्त है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के लिए दवाइयों के साथ खजूर भी लेकर आए थे। अदीब ने जेल प्रशासन से अपील की कि आजम खान के इलाज और देखभाल में कोई लापरवाही न बरती जाए।
गौरतलब है कि फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के मामले में अदालत ने आजम खान को सात साल की सजा सुनाई थी। वह पिछले 18 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। अक्टूबर 2023 में उन्हें रामपुर से सीतापुर ट्रांसफर किया गया था। इस मामले में उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सजा सुनाई गई थी, हालांकि दोनों को बाद में जमानत मिल गई।
परिवार की ओर से एक बार फिर मांग की गई है कि आजम खान की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा दी जाए। सपा नेताओं और समर्थकों ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।
Published on:
26 Jun 2025 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
