17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में ठीक नहीं आजम खान की तबीयत, मिलने पहुंचे पत्नी और बेटे को सता रही चिंता

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की तबीयत को लेकर उनका परिवार बेहद चिंतित है। गुरुवार को उनकी पत्नी तंजीम फातिमा, बेटे अदीब आजम और सपा नेता शावेज खान सीतापुर जिला कारागार में उनसे मुलाकात करने पहुंचे।

2 min read
Google source verification
azam khan news

PC: 'x'

जेल से बाहर निकलने के बाद परिवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आजम खान की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है, और उन्हें जेल के हालातों से राहत नहीं मिल पा रही।

आजम खान से मिलकर क्या बोलीं पत्नी तंजीम

मुलाकात के बाद पत्नी तंजीम फातिमा ने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें अब किसी इंसान पर भरोसा नहीं है उनका विश्वास सिर्फ अल्लाह पर ही है। उन्होंने बताया कि जेल में आजम खान को इलाज की समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है, जबकि उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए विशेष देखभाल की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के 3 लोगों की लाशें घर में मिलीं, मासूम बच्चा और बुजुर्ग जिंदा, सामूहिक आत्महत्या का शक

बेटे अदीब आजम ने बताया कि जेल में रहना बेहद कठिन है, खासकर ऐसे व्यक्ति के लिए जो पहले से ही कई बीमारियों से ग्रस्त है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के लिए दवाइयों के साथ खजूर भी लेकर आए थे। अदीब ने जेल प्रशासन से अपील की कि आजम खान के इलाज और देखभाल में कोई लापरवाही न बरती जाए।

18 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं आजम

गौरतलब है कि फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के मामले में अदालत ने आजम खान को सात साल की सजा सुनाई थी। वह पिछले 18 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। अक्टूबर 2023 में उन्हें रामपुर से सीतापुर ट्रांसफर किया गया था। इस मामले में उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सजा सुनाई गई थी, हालांकि दोनों को बाद में जमानत मिल गई।

यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से परेशान परिवार ने खाया जहर, उधार की रकम न लौटा पाने पर चुनी मौत

परिवार की ओर से एक बार फिर मांग की गई है कि आजम खान की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा दी जाए। सपा नेताओं और समर्थकों ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।