31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीतापुर में धरने पर बैठे बीजेपी विधायक,दुकान पर कब्जे का लगाया आरोप

Sitapur में बीजेपी विधायक अपनी ही पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। बीजेपी विधायक ने पुलिस पर मुस्लिम लोगों को साथ मिलकर दुकान में लूटपाट करने का आरोप लगाया है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला

less than 1 minute read
Google source verification
BJP MLA Gyan Tiwari

BJP MLA Gyan Tiwari on Protest

Sitapur के सेउता विधानसभा से बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी दुकान पर दो दर्जन लोगों ने अवैध तरीके से कब्ज़ा कर लिया है। दुकान से सामान भी लूट ले गए हैं।

ज्ञान तिवारी की दुकान रेउसा बहराइच रोड पर है। वहां पर उन्होंने किराये पर दुकान ले रखी है। आरोप है कि गुरुवार को कुछ लोग रात में दुकान पर हमला कर दिया। हमला के बाद पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाई नहीं की।  

ऐसे में सुबह बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी लखनऊ से रेउसा थाने में फोन किया और Sitapur पहुंच गए। वहां पहुंचते ही सीतापुर विधायक अटल चौक पर धरने पर बैठ गए। विधायक के धरने पर बैठने के बाद थानाध्यक्ष ने विधायक से फोन पर बात की जिसके बाद विधायक नाराज हो गए।

मौके पर पुलिस तैनात 

बीजेपी विधायक के धरने पर बैठने से आसपास के इलाके से उनके समर्थक धरनास्थल पर पहुंचने लगे। इससे भीड़ बढ़ने लगी। बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस ने धरनास्थल पर बीजेपी विधायक को मानाने में जुटी रही लेकिन विधायक माने नहीं।


यह भी पढ़ें: डीएम प्रयागराज ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों और किसानों के साथ की बैठक

प्रशासन के खिलाफ लगे नारे 

बीजेपी विधायक ने धरना में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि किसी की इतनी हिम्मत कि रात में ढाई बजे ताला तोड़कर घुस जाएगा। मैंने अपने लोगों को मना किया कि कुछ करना नही और झगड़ा मत करना मैं आ रहा हूं। पुलिस की मिलीभगत से सबकुछ हुआ है।