1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव, सात लोगों की दर्दनाक मौत, मृतकों के परिवार को चार-चार लाख का मुआवजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली गैस रिसाव से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया...

2 min read
Google source verification
दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव, सात लोगों की दर्दनाक मौत, मृतकों के परिवार को चार-चार लाख मुआवजा

दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव, सात लोगों की दर्दनाक मौत, मृतकों के परिवार को चार-चार लाख मुआवजा

सीतापुर. सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास बनी दरी फैक्ट्री में जहरीली गैस से सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच लोग कानपुर और दो लखनऊ के निवासी हैं। गुरुवार की सुबह में हुई इस घटना का कारण दरी फैक्ट्री के पास स्थित केमिकल फैक्ट्री से बहकर आया केमिकल बताया जा रहा है। घटना के कारणों की पड़ताल के लिए एनडीआरफ समेत कई की टीमें मौके पर पहुंची हैं और जांच में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी सातों लोग दरी फैक्ट्री पर सोए हुए थे। इसी दौरान हवा नें जहरीली गैस घुल गई और वहां पर सोए सभी सातों लोगों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। दो कुत्ते भी फैक्ट्री में मरे पाए गए।

घटना के बारे में लोगों को गुरुवार सुबह करीब आठ बजे जानकारी हो पाई। जब ग्रामीण घूमने के लिए निकले तो वातावरण में जहरीली गैस घुली होने का आभास हुआ। तभी दरी फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाएं पहुंची। उन्होंने देखा कि वहां पर सात लोग सब बेसुध पड़े हैं। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। फिर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को बाहर निकलवाया गया।

टैंकर धुलने के बाद घुली गैस

सीतापुर के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी के मुताबिक बुधवार देर रात केमिकल फैक्ट्री में एक टैंकर आया था। इस टैंकर को पानी से यहीं पर धुला गया। इससे निकला केमिकल युक्त पानी एक नाली के जरिए दरी फैक्ट्री के आसपास भर गया। इसी से दरी फैक्ट्री के आसपास जहरीली गैस गुल गई और उससे वहां मौजूद सभी सातों लोगों की मौत हो गई।

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ

घटना की वजहों का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। जो यह पता लगाने की कोशिश करने में जुटी कि केमिकल में ऐसा क्या था जिससे जहरीली गैस वातावरण में घुल गई।

अब भी गैस का असर

घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी दही फैक्ट्री के आसपास जहरीली गैस का प्रभाव अब भी दिख रहा है। डीएम एसपी समेत वहां मौजूद लोग ने मास्क पहने नजर आए। वहां मौजूद मीडिया कर्मियों और अन्य लोगों को भी मास्क पहनने की सलाह दी गई।

सीएम योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली गैस रिसाव से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश देने के साथ घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव राहत देने को कहा है। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिए।

चार-चार लाख का मुआवजा

मुख्यमंमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारीजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। मरने वालों में पांच लोग एक ही परिवार के थे। वहीं दो अन्य लोगों भी शामिल हैं।