
केशव प्रसाद मौर्य
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहाकि, कांग्रेस महंगाई पर प्रलाप करके अपने अतीत से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है। मंहगाई से दुनिया के बहुत से देश जूझ रहे हैं। मैं भी मानता हूं कि महंगाई बढ़ी है और सरकार इसको कम करने के लिए हरसम्भव कदम उठा रही है। कोविड का प्रभाव पूरे विश्व में रहा है। विपरीत हालत में भी पीएम मोदी ने जरूरतमंदों को राशन का वितरण कराया।
कांग्रेस ने काले कपड़ो में किया प्रदर्शन
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को नैमिषारण्य में दर्शन पूजन किया। साथ ही विकास कार्यो की समीक्षा की। इसमें अमृत सरोवरों को 15 अगस्त तक पूरा करने पर उनका खास जोर रहा। पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण की नींव रखी गई थी। इसी तारीख को ही कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था। जश्न का दिन था लेकिन कांग्रेस के लोगों ने अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए काले कपड़ो में प्रदर्शन किया।
अखिलेश यादव को दिखाया आइना
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को आइना दिखाते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहाकि, सत्ता से बेदखल होने पर विचलित होकर अनाप शनाप बयान दे रहे हैं। उनकी सरकार से हटकर भाजपा ने 5 साल में पारदर्शी और दंगामुक्त शासन दिया है। देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे है। 15 अगस्त का दिन उन लोगों को याद करने का है जिन्होंने इस देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर किया।
Published on:
06 Aug 2022 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
