सीतापुर. अमरनाथ यात्रा एक बार फिर हाई एलर्ट पर है, क्योंकि बीते दिनों ही आतंकियों ने यात्रा से वापस लौट रहे यात्रियों की बस पर हमला बोला। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। अमरनाथ यात्रियों पर यह पहला हमला नहीं था, इससे पूर्व वर्ष 2000 में काफी बड़ा हमला आतंकियों ने यात्रियों पर किया था और वह भी बेस कैंप पर। जिसमे मरने वालों की संख्या सैकड़ों में थी और इसके बाद मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या महज 7 थी। इस दौरान सीतापुर के भी आधा दर्जन से अधिक लोग हमले के वक्त वहां मौजूद थे, जिसमें से एक शख्स ने अपनी आंखों देखी पत्रिका को बताई।